Rajasthan Arun Chaturvedi: कांग्रेस की क्या औकात जो सनातन धर्म को खत्म कर दे-'अरुण चतुर्वेदी'

राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी महौल गरमा रही है। भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की क्या औकात कि जो सनातन धर्म को खत्म कर सके।

Rajasthan Arun Chaturvedi: कांग्रेस की क्या औकात जो सनातन धर्म को खत्म कर दे-'अरुण चतुर्वेदी' (X: तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान में सियासी महौल गरमा चुकी है। हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर अभी कुछ ही महीना बाकी है, लेकिन एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। दौसा में भाजपा नेता ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है। हलांकि कि कड़े शब्दों में आलोचना भी की है। अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी पर विवादित बयान दिए है और हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए कांग्रेस के दादा, परदादा, मुगल आये और उनसे भी कई पीढ़ियां आई, वो लोग ही सनातन धर्म को जब समाप्त नहीं कर पाए तो तुम्हारी क्या औकात है कि तुम सनातन धर्म को समाप्त कर दोगे।

प्रभु लाल सैनी ने भी साधा निशाना

वहीं, दूसरी ओर प्रभु लाल सैनी ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन फड़के के समाने राजस्थान सरकार ने कामधेनु योजना को लागू कर मात्र एक लाख किसानों को पैसा दिया, यदि सरकार को गोवंश की चिंता होती, तो और बचे हुए गोपालकों के खाते में सरकार पैसे डालती।

End Of Feed