राजस्थान में कौन करना चाहता था वंदे भारत को बेपटरी? ट्रैक पर रखे सीमेंट के ब्लॉक से टकराई थी ट्रेन, अब केस हुआ दर्ज

Vande Bharat Train Accident: देश में हो रही रेल दुर्घटनाओं के बीच एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि देश में ट्रेनों को बेपटरी करने की साजिश रची जा रही है। राजस्थान में वंदे भारत के साथ कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है।

राजस्थान वंदे भारत हादसे में केस दर्ज

मुख्य बातें
  • पाली में वंदे भारत को बेपटरी करने की साजिश
  • रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा मिला
  • सीमेंट के ब्लॉक से टकराई थी वंदे भारत
Vande Bharat Train Accident: राजस्थान में वंदे भारत को पटरी से उतारने की एक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस संबंध में अब अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है। घटना 23 अगस्त की है, जब पाली में वंदे भारत एक सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी। सीमेंट का यह ब्लॉक पटरी पर रखा हुआ था।

सीमेंट के ब्लॉक से टकराई थी वंदे भारत

मिली जानकारी के अनुसार पाली में जिस वक्त ट्रैक से वंदे भारत ट्रेन गुजरने वाली थी, ठीक उससे पहले सीमेंट का ब्लॉक रखा गया था। इसी ट्रैक से रात करीब साढ़े 8 बजे अहमदाबाद से जोधपुर वंदे भारत ट्रेन गुजरने वाली थी। जिसके बाद ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक से वंदे भारत ट्रेन टकरा गई थी, हालांकि तब बड़ा हादसा होने से बच गया था। वंदे भारत ट्रेन को सीमेंट ब्लॉक से नुकसान पहुंचा था। घटना के दौरान ट्रेन में करीब 375 यात्री बैठे थे, जिनकी जान खतरे में पड़ गई थी। हादसे के बाद ट्रेन थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर रुकी थी फिर वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने इंजन और ट्रेन को चेक करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया था।
End Of Feed