Rajasthan News : दो राज्यों की पुलिस को अपने पीछे भगाने, नूंह में हिंसा भड़काने और नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने वाला मोनू मानेसर कौन है?

नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी को हिरयाणा की पुलिस ने गिरफ्तार कर राजस्थान की पुलिस के हवाले किया। इसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी की गई। जज के आदेश पर मोनू मानेसर को पुलिस की 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

Rajasthan News : दो राज्यों की पुलिस को अपने पीछे भगाने, नूंह में हिंसा भड़काने और नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने वाला मोनू मानेसर कौन है?मोनू मानेसर

Monu Manesar: बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर को नूंह में हिंसा भड़काने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, 3 कारतूस और मोबाइल मिला। इसके बाद उसकी पेशी नूंह की आदालत में की गई। उसके बाद उसे राजस्थान पुलिस ने नूंह से शाम 7 बजे कामां (भरतपुर) लाई। यहां उसे कोर्ट में पेश में किया गया। जज ने मोनू मानेसर को पुलिस की 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया।

संबंधित खबरें

कौन है मोनू मानेसर?

हलांकि मोनू का असली नाम मोहित यादव है। जब वह बजरंग दल से जुड़ा तो उसका नाम मोनू मानेसर हो गया क्योंकि वह मानेसर का रहने वाला था। वहीं, मोनू बजरंग दल में गोरक्षा दल के प्रमुख के रूप में काम करने लगा। बताया जा रहा है कि वो पिछले लगभग 10 से 12 सालों से बजरंग दल से जुड़ा हुआ है। वहीं, मोनू शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं।

संबंधित खबरें

नूंह में हिंसा भड़काने का आरोपी

संबंधित खबरें
End Of Feed