'प्रधानमंत्री जी ओबीसी को धोखा मत दीजिए...' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए ये 3 आरोप
Rahul Gandhi In Jaipur: जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये सवाल पूछा है कि प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं? उन्होंने ये भी दावा किया कि वे (पीएम मोदी) घबरा गए हैं। भाजपा महिला आरक्षण को 10 साल में लागू करना चाहती है।
राहुल गांधी ने पूछा, जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री?
Rahul Gandhi Slams PM Modi: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को 2024 चुनाव का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेताओं का जुटान हुआ। इसी मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं?
कांग्रेस चाहती है, आज ही लागू हो महिला आरक्षण
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के सामने रखने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि संसद व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता है लेकिन केंद्र सरकार परिसीमन व नई जनगणना का बहाना बनाकर इसे 10 साल टालना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो।
प्रधानमंत्री जी ओबीसी का अपमान मत कीजिए- राहुल
राहुल गांधी ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा, 'अगर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भागीदारी देने की बात करते है तो बिना जातिगत जनगणना के यह नहीं किया जा सकता है। अगर प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं... ओबीसी की इज्जत की बात करते हैं... तो फिर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी अपने अगले भाषण में आप हिंदुस्तान को बता दीजिए। कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना करवाई थी, आंकड़े आपके पास हैं। उन आंकड़ों को आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए। हिंदुस्तान की जनता को दिखा दीजिए, और अगली जनगणना आप जातिगत आधार पर करवाइए, ओबीसी का अपमान मत कीजिए, ओबीसी को धोखा मत दीजिए।'
'ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले'
कांग्रेस नेता ने लोकसभा व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नयी जनगणना व नए परिसीमन की जरूरत है। यह सच नहीं है, महिला आरक्षण को लागू करने के लिए, विधानसभा व लोकसभा की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं। मगर इन्होंने बहाना बनाया है... ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण दस साल में लागू हो।' उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले।' राहुल ने कहा कि देश में भाजपा व कांग्रेस पार्टी में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'अगर आप भाजपा कार्यकर्ताओं से अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिश्ते के बारे में पूछेंगे तो वे भाग जाएंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited