Udaipur Panther Attack: यूपी के बहराइच में भेड़िये के बाद उदयपुर में पैंथर का खौफ, महिला को बनाया शिकार; दहशत में ग्रामीण

Udaipur Panther Attack: उदयपुर के एक गांव में पैंथर का आतंक बढ़ गया है। झाड़ियों में छिपे पैंथर ने जंगल में लकड़िया लेने गई तीन महिलाओं पर अटैक किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम करते हुए मुआवजे की मांग की है।

उदयपुर में पैंथर का खौफ

Udaipur Panther Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है। यूपी में भेड़िये का अटैक के बाद अब राजस्थान के उदयपुर जिले के एक गांव की तीन महिलाओं पर पैंथर ने अटैक किया है। गांव के आस-पास पैंथर की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि यहां आदमखोर पैंथर ने रविवार को जंगल के पास लकड़ियां लेने गई तीन महिलाओं पर अटैक किया। इस अटैक में एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गई। पैंथर के अटैक से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे नंबर 58 जाम किया और मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।

पैंथर ने महिला का सिर किया धड़ से अलग

दिल दहला देने वाली ये घटना उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना इलाके की है। बताया जा रहा है कि ये तीन महिला नेशनल हाईवे 58 के पास स्थित पहाड़ी पर लकड़ियां लेने गई थी। तभी झाड़ियों में बैठे पैंथर ने उन पर अटैक कर दिया। दो महिलाओं ने पैंथर को भगाने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन पैंथर एक महिला को गर्दन से पकड़कर जंगल की ओर ले गया। पैंथर के अटैक की सूचना मिलते ही महिला की खोज शुरू की गई तो महिला का शव पहाड़ी की दूसरी ओर जंगल में डेढ़ किमी अंदर मिला। यहां महिला का सिर और धड़ अलग-अलग मिले। पुलिस ने बताया कि ये घटना सुबह करीब 8 बजे की है। मृतक महिला की पहचान मीराबाई के रूप में की गई है।

गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

पैंथर के अटैक से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 58 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। घटनास्थल पर 3 थाने की पुलिस मौजूद रही। पुलिस फोर्स के साथ झाड़ोल एसडीएम मणिलाल और झाड़ोल डिप्टी महावीर सिंह शेखावत ग्रामीणों को समझाने का कार्य किया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 5 घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम को खत्म किया। पुलिस ने बताया कि मुआवजे की मांग करते हुए भारी संख्या में ग्रामीण हाईवे पर उतरे और वहां बैठकर मार्ग को जाम किया। बता दें कि इस इलाके में पहले भी पैंथर के हमले हो चुके हैं।
End Of Feed