Jaipur: टीचर ने बच्ची की चोटी पकड़कर पटका, CCTV वीडियो देख आप भी गुस्से से हो जाएंगे लाल
राजस्थान के जयपुर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की लेवल-2 की टीचर ने एक बच्ची को चोटी पकड़ कर पटक दिया। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
जयपुर में बच्ची से बेरहमी
जयपुर: शहर स्थित एक स्कूल में क्लास संचालन के दौरान 10 साल की बच्ची की छोटी सी हरकत पर बौखलाई टीचर ने उसे चोटी पकड़ कर जमीन पर पटक दिया, जिससे छात्रा को चोट आई है। आरोपी शिक्षिका के बारे में बताया जाता है कि वह अक्सर बच्चों के साथ इस तरह का सुलूक करती आ रही है। कई बार शिकायत के बावजूद उस पर कार्रवाई नहीं की गई।
घटना जयपुर के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की बताई जा रही है, जिसमें शिक्षिका बबीता चौधरी बेरहमी से बच्ची की चोटी पकड़ कर जमीन पर पटकती नजर आ रही है। बच्ची के हाथ में मोच आने की बात कही जा रही है। ये घटना क्लास में लगे सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना तीन अगस्त की बताई जा रही है। लेवल-2 की टीचर बबीता चौधरी की इससे पहले भी बच्चों से मारपीट की शिकायतें मिल चुकी हैं। लेकिन, उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited