राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, टीचर भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

bhajanlal sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

Teacher Recruitment Reservation: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया है। इससे राज्य की महिलाएं सीधे तौर पर लाभांवित होंगी।

महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने की घोषणा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र का एक और वादा हमारी सरकार ने पूरा किया। राजस्थान की नारी शक्ति के सर्वांगीण उन्नयन की दिशा में हमारी सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय 'सशक्त नारी, विकसित राजस्थान' की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश की नारी शक्ति के लिए नई संभावनाओं व रोजगार के सृजन में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा। प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited