Rajasthan News: आप बीजेपी के कार्यकर्ता है तो पीएम मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के लगाएं नारे - 'सतीश पूनिया'
राजसमंद पहुंची भाजपा की इस परिवर्तन यात्रा को इस बार अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं एक शख्स तो यात्रा वाहन के आगे ही लेट गया। वहीं, यात्रा में शामिल सतीश पूनिया कार के बाहर आए और लोगों से बातचीत कर मामला को शांत करवाया। उन्होंने कहा कि आप बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, पीएम मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाएं।
Rajasthan News: आप बीजेपी के कार्यकर्ता है तो पीएम मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के लगाएं नारे - 'सतीश पूनिया'
Satish Punia: राजस्थान में होने वाली आगामी चुनाव को लेकर सियासी दौर शुरू हो चुका है। इस बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। हर पार्टी खुदको बेहतर बता कर दूसरे पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर देती है। इसी बीच प्रदेश में भाजपा द्वारा सत्ता वापसी के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू की गई। हालांकि भाजपा को अब तक कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है। लेकिन वो हर बार विरोधियों को दरकिनार करके निरंतर आगे बढ़ती रही है। लेकिन इस बार मामला बिलकुल अलग है। राजसमंद में यात्रा के दैरान अजीब विरोध देखने को मिला।
वाहन के आगे लेट गया शख्स
दरअसल, राजसमंद पहुंची भाजपा की इस परिवर्तन यात्रा को इस बार अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं एक शख्स तो यात्रा वाहन के आगे ही लेट गया। जहां एक ओर हर जगह यात्रा का धूमधाम से स्वागत किया गया वहीं, दूसरी ओर अपने समर्थकों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में केंद्रीय मंदिर वीके सिंह और बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल रहें।
बीजेपी के कार्यकर्ता हैं तो
जानकारी के मुताबिक इस यात्रा का जब विरोध किया गया तो यात्रा में शामिल सतीश पूनिया कार के बाहर आए और लोगों से बातचीत कर मामला को शांत करवाया। यहां तक की उन्होंने यह भी कहा कि आप बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, पीएम मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाएं। वहीं, कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन रहे थे।
चेहरा बदलने को लेकर है मांग
दरअसल, कार्यकर्ताओं की मांग कुंभलगढ़ विधानसभा से अगले चुनाव में मौजूदा विधायक का चेहरा बदलने को लकर थी। इस पर पूनिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी बात है तो पांच लोग आएं। प्रदेशाध्यक्ष से मीटिंग करवा दूंगा। वहां अपनी बात रख देना। बता दें यह यात्रा नाथद्वारा, राजसमंद और कुंभलगढ़ विधानसभा से निकली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited