Jaipur: युवकों ने बिजनेसमैन और गर्भवती पत्नी को बीच सड़क पर पीटा, ये थी विवाद की वजह

Jaipur Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां कुछ युवकों ने व्यापारी और उसकी गर्भवती पत्नी को बीच सड़क पर जमकर पीटा। इस दौरान पुलिस को बुलाने का प्रयास कर रही नाबालिग बेटी को भी आरोपियों ने दौड़ाया। करीब आधे घंटे तक आरोपी परिवार के साथ मारपीट करते रहे। घटना के वक्त लोग तमाशबीन बने रहे।

jaipur pratapnagar

प्रतापनगर थाना पुलिस ने व्यापारी समेत चार को पकड़ा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जयपुर में बिजनेसमैन और उसकी गर्भवती पत्नी की पिटाई
  • पुलिस बुलाने गई बेटी को भी पीछा कर दौड़ाया
  • कार टकराने पर हुई थी विवाद की शुरुआत, जमकर की मारपीट

Jaipur Crime: जयपुर के प्रतापनगर इलाके में कुछ युवकों ने बिजनेसमैन और उसके परिवार की बीच सड़क पर बुरी तरह से पिटाई की। मारपीट के बीच पुलिस को बुलाने का प्रयास कर रही नाबालिग बेटी को भी आरोपियों ने दौड़ाया। आरोपी युवक करीब आधे घंटे तक परिवार के साथ मारपीट करते रहे, लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया। लोग तमाशबीन बने रहे। घटना राजधानी जयपुर के प्रतापनगर इलाके में 25 अक्टूबर की रात को घटी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में व्यापारी और उसकी पत्नी घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रताप नगर के सेक्टर-11 के रहने वाले सतीश (38) का गारमेंट्स का कारोबार है। व्यापारी सतीश की 15 साल की बेटी ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि, 25 अक्टूबर की रात सतीश अपनी गर्भवती पत्नी (35) और बेटी के साथ होटल में खाना खाने गए थे।

युवकों ने बीच सड़क पर परिवार के साथ मारपीट की

रात करीब 10 बजे होटल से खाना खाने के बाद पूरा परिवार कार से घर लौट रहा था। वह द्वारकापुरी सर्किल डेयरी पर दूध लेने रुके। इसी बीच उनकी कार में पीछे से आ रही अन्य कार ने टक्कर मार दी। इस पर सतीश कार से उतरे और दूसरी कार में सवार युवकों को टोक दिया। इस पर टक्कर मारने वाली कार में सवार चारों युवक परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित महिला के अनुसार, पति सतीश की पिटाई के वक्त आरोपियों के 15-20 साथी और आ गए। लाठी-डंडे से उनकी पिटाई करने लगे। जब मैंने पति को बचाने का प्रयास किया मेरे साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की।

पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में सतीश समेत चार को गिरफ्तार किया

इस बीच, सतीश ने बेटी से पुलिस को बुलाने के लिए कहा। बेटी जब थाने की ओर जाने लगी तो चार लोग उसके पीछे दौड़ने लगे। पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया तो कॉल नहीं लगी। करीब आधे घंटे तक आरोपी परिवार से मारपीट करते रहे। मारपीट के दौरान वहां खड़ी भीड़ मूकदर्शक बनकर देखती रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार को छुड़ाया। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि, झगड़े की खबर मिलने पर प्रताप नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार टकराने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आरोपियों ने सतीश से मारपीट की। बीच-बचाव में सतीश की पत्नी को भी चोट लगी। पुलिस ने कार्रवाई कर सतीश समेत चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने सतीश का मेडिकल करवाया गया वह शराब पिए हुए थे। वहीं, रामनगरिया के रहने वाले लखविंदर सिंह ने तहरीर में मारपीट, चोरी समेत धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited