Jaipur: युवकों ने बिजनेसमैन और गर्भवती पत्नी को बीच सड़क पर पीटा, ये थी विवाद की वजह

Jaipur Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां कुछ युवकों ने व्यापारी और उसकी गर्भवती पत्नी को बीच सड़क पर जमकर पीटा। इस दौरान पुलिस को बुलाने का प्रयास कर रही नाबालिग बेटी को भी आरोपियों ने दौड़ाया। करीब आधे घंटे तक आरोपी परिवार के साथ मारपीट करते रहे। घटना के वक्त लोग तमाशबीन बने रहे।

प्रतापनगर थाना पुलिस ने व्यापारी समेत चार को पकड़ा

मुख्य बातें
  • जयपुर में बिजनेसमैन और उसकी गर्भवती पत्नी की पिटाई
  • पुलिस बुलाने गई बेटी को भी पीछा कर दौड़ाया
  • कार टकराने पर हुई थी विवाद की शुरुआत, जमकर की मारपीट

Jaipur Crime: जयपुर के प्रतापनगर इलाके में कुछ युवकों ने बिजनेसमैन और उसके परिवार की बीच सड़क पर बुरी तरह से पिटाई की। मारपीट के बीच पुलिस को बुलाने का प्रयास कर रही नाबालिग बेटी को भी आरोपियों ने दौड़ाया। आरोपी युवक करीब आधे घंटे तक परिवार के साथ मारपीट करते रहे, लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया। लोग तमाशबीन बने रहे। घटना राजधानी जयपुर के प्रतापनगर इलाके में 25 अक्टूबर की रात को घटी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में व्यापारी और उसकी पत्नी घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रताप नगर के सेक्टर-11 के रहने वाले सतीश (38) का गारमेंट्स का कारोबार है। व्यापारी सतीश की 15 साल की बेटी ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि, 25 अक्टूबर की रात सतीश अपनी गर्भवती पत्नी (35) और बेटी के साथ होटल में खाना खाने गए थे।

युवकों ने बीच सड़क पर परिवार के साथ मारपीट की

End Of Feed