Jalandhar News: पॉश कॉलोनी में लुटेरों का आतंक, पर्स छीनने के लिए बुजुर्ग महिला को 20 मीटर तक घसीटा

Jalandhar News: जालंधर की एक पॉश कॉलोनी में एक्टिवा पर आए दो लुटेरों ने बुजुर्ग महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया। इस बीत इन लुटेरों ने महिला को 20 मीटर तक घसीटा।

जालंधर में पर्स छीनने के लिए बुजुर्ग महिला को 20 मीटर तक घसीटा

Jalandhar News: जालंधर की पॉश कॉलोनी मोता सिंह नगर में बुधवार शाम करीब 7 बजे एक्टिवा पर सवार दो लुटेरों ने 70 साल की बुजुर्ग महिला का पर्स छीनने का प्रयास किया। पर्स लेकर भागने की कोशिश में लुटेरे पर्स के साथ महिला को 20 मीटर तक घसीटते ले गए। दिल दहला देने वाली ये पूरी घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। चुनावी मौसम में लूट की इस घटना से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित बुजुर्ग महिला दहशत में है और उन्हें पुलिस पर यकीन नहीं है। घटना के बारे में बता करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने तो पुलिस में शिकायत भी नहीं दी है। डर है कि लुटरे कहीं फिर से आकर उन्हें न लूट लें। डरी-सहमी बुजुर्ग महिला किसी तरह घटनाक्रम बताने के लिए राजी हुई। उन्होंंने बताया कि 'न मेरे घर के नंबर न ही मेरा नाम-पता लगाना।' 24 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, मामला दर्ज करने के लिए पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed