जम्मू-कश्मीर में मौसम की मार, बर्फबारी का अलर्ट; पढ़ें कहां- कितना रहा तापमान

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कड़ाके की ठंड से थोड़ी सी राहत मिली है। पिछले साल तीन दिसंबर के बाद पहली बार मंगलवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंच गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है-

जम्मू कश्मीर का मौसम

Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर में पिछले साल तीन दिसंबर के बाद पहली बार मंगलवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंच गया। वहीं, जम्मू शहर में मौसम में सुधार हुआ है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 3 दिसंबर 2024 के बाद इस सीजन में पहली बार श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंचा है।

इन इलाकों का तापमान पहुंचा 1 से 2 डिग्री

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 3.2 डिग्री और पहलगाम में माइनस 2.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 10.8 डिग्री, बटोत में 5.2 डिग्री, बनिहाल में 1 डिग्री और भद्रवाह में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

End Of Feed