Snowfall से माइनस में पहुंचा जम्मू-कश्मीर का पारा, आज भी बर्फबारी और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज कश्मीर के उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। शनिवार को भी गुलमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। जिसका प्रभाव पूरे जम्मृ-कश्मीर में देखने को मिला। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
गुलमर्ग में बर्फबारी
Jammu and Kashmir Weather: कश्मीर की खूबसूरत वादियां बर्फ की आगोश में आने लगी है। शनिवार को कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। जिसका प्रभाव पूरे जम्मू-कश्मीर में नजर आया। साथ ही मैदानी इलाकों में भी इसका असर पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आ रही है। जिसके चलते न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि आज जम्मू-कश्मीर में कैसा मौसम रहने वाला है?
इन इलाकों में दर्ज की गई बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर के कुछ उच्च पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। शनिवार को गुरेज, डावर, त्रागबल, तुलैल समेत बांदीपोरा की ऊंची चोटियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा गुलमर्ग और राजदान टॉप पर भी बर्फ गिरी। पिछले 24 घंटो में हुई बर्फबारी से पूरे प्रदेश में 1-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई है।
ये भी पढ़ें - Delhi NCR Weather: तेजी से बदल रहा दिल्ली एनसीआर का मौसम, ठंड को लेकर नया अपडेट; जानें आज का मौसम
गुलमर्ग का तापमान माइनस 0.5 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर का अधिकतम पारा 12.3 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 2.5 दर्ज किया गया। इसके अलावा गुलमर्ग का अधिकतम तापमान 5.5 डिग्री। यहां का न्यूनमत तापमान माइनस में दर्ज हुआ। गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री रहा। इसके अलावा पहलगाम में अधिकतम तापमान 11 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited