Snowfall से माइनस में पहुंचा जम्मू-कश्मीर का पारा, आज भी बर्फबारी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज कश्मीर के उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। शनिवार को भी गुलमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। जिसका प्रभाव पूरे जम्मृ-कश्मीर में देखने को मिला। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

गुलमर्ग में बर्फबारी

Jammu and Kashmir Weather: कश्मीर की खूबसूरत वादियां बर्फ की आगोश में आने लगी है। शनिवार को कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। जिसका प्रभाव पूरे जम्मू-कश्मीर में नजर आया। साथ ही मैदानी इलाकों में भी इसका असर पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आ रही है। जिसके चलते न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि आज जम्मू-कश्मीर में कैसा मौसम रहने वाला है?

इन इलाकों में दर्ज की गई बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर के कुछ उच्च पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। शनिवार को गुरेज, डावर, त्रागबल, तुलैल समेत बांदीपोरा की ऊंची चोटियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा गुलमर्ग और राजदान टॉप पर भी बर्फ गिरी। पिछले 24 घंटो में हुई बर्फबारी से पूरे प्रदेश में 1-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई है।

End Of Feed