कब से शुरू होगी जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन, जानें टाइमिंग और किराया

Jammu Srinagar Vande Bharat Train: जम्मू-श्रीनगर के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन महाकुंभ समाप्त होने के बाद शुरू हो सकती है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मार्च के पहले सप्ताह में करने की संभावना है। हालांकि अभी रेलवे की ओर से ट्रेन के चलने की सही तारीख और समय की पुष्टि होना बाकी है।

Vande Bharat Train

वंदे भारत ट्रेन

Jammu Srinagar Vande Bharat Train: जम्मू-श्रीनगर के बीच तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रयागराज महाकुंभ मेले के समापन के बाद यह ट्रेन लॉन्च होने के लिए तैयार है।महाकुंभ मेला 26 फरवरी को पूरा हो जाएगा। जिसके बाद यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन शुरू हो जाएगी। ट्रेन इस ट्रेन के शुरू होने से ढाई घंटे में जम्मू और श्रीनगर के बीच का सफर पूरा हो जाएगा। इस ट्रेन को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर चलाया जाएगा।

मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी ट्रेन

जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन नॉर्दर्न रेलवे जोन द्वारा संचालित होगी। यह ट्रेन श्री माता देवी कटरा और श्रीनगर के बीच 150 किमी से ज्यादा का सफर तय करेगी। नई वंदे भारत ट्रेन मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा होने की संभावना है। हालांकि रेलवे बोर्ड द्वारा अभी तक ट्रेन के चलने की सही तारीख और समय की पुष्टि होना बाकी है।

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता देवी कटरा (SVDK) से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 11 बजकर 20 मिनट में श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर के 12 बजकर 45 मिनट पर श्रीनगर से चलेगी और दोपहर के 3 बजकर 55 मिनट पर श्री माता देवी कटरा पहुंच जाएगी। इस ट्रेन से यात्रा का समय काफी घट जाएगा। सिर्फ ढाई घंटे में यात्री अपना सफर पूरा कर लेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को तेज यात्रा के साथ आरामदायक सफर भी करने मिलेगा।

ये भी पढ़ें - पटना से पूर्णिया का सफर होगा सुहाना, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से 3 घंटे में पूरी होगी यात्रा, इन 7 जिलों को मिलेगा फायदा

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की कीमत आधिकारिक तौर पर अभी सामने नहीं आई है। लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार एसी चेयर कार की कीमत करीब 1500 से 1600 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200 से 2500 रुपये के बीच होगा। खास बात ये है कि आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों के मनमोहक नजारों का आनंद लेते हुए सफर करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited