Banke Bihari Temple: मंगला आरती को लेकर बड़ा बदलाव, जन्माष्टमी पर पुलिस-प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए किए इंतजाम

Janmashtami 2024: बांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचते हैं। हालांकि, मंदिर परिसर में एक समय में सिर्फ 1000 लोग ही जा पाते हैं। प्रशासन ने और इंतजाम के देखकर लगता है कि इस बार भी मंगला आरती में सीमित भक्तों को ही एंट्री मिल सकेगी-

बांके बिहारी मंदिर

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर साल में एक बार होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए भक्त ललाहित रहते हैं। हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता है। साल में एक बार जन्माष्टमी पर होने वाले मंगला आरती के लिए देश-विदेश से लाखों भक्त मंदिर पहुंचते हैं। लेकिन, शायद इस बार श्रीकृष्ण भक्तों की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी। इस बार भी प्रशासन के इंतजाम के देखकर लगता है कि इस बार भी मंगला आरती में सीमित भक्तों को ही एंट्री मिल सकेगी। पिछले साल भी सिर्फ अधिकारी और उनके परिवारजन, सेवा, सुरक्षा से जुड़े लोग और वीआईपी ही इस आरती में शामिल हो सके थे। इस बार भी सीमित भक्त ही दर्शन कर पाएंगे।
मंगला आरती के लिए पहुंचते हैं लाखों भक्त
इस साल भी 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। वहीं पूरा ब्रज पलके बिछाए कृष्ण के जन्म का इंतजार कर रहा है। देश सहित विदेश से भी इस दिन लाखों भक्त ब्रज आएंगे। हर साल जन्माष्टमी पर लाखों भक्त रात के समय होने वाली मंगला आरती के दर्शन के लिए जमा होते हैं। साल 2022 की बात करें तो इस दिन दर्शन के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई थी। और इस दौरान दो भक्तों की जान भी चली गई थी। इसके साथ ही कई लोग भागदौड़ में घायल भी हो गए थे। इस हादसे के बाद प्रशासन मंदिर में आने वाले भक्तों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है।
End Of Feed