Jaunpur Road Accident: जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस-ट्रैक्टर एक्सीडेंट में 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार रात एक रोड़ एक्सीडेंट में 6 मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।

जौनपुर हादसे में पांच मजदूरों की मौत

जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास रविवार रात एक रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इस भयानक हादसे में 6श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो श्रमिक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के अनुसार रविवार देर रात्रि प्रयागराज की तरफ से देवरिया जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से मकान ढलाई करने वाले श्रमिकों के ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर कहीं से ढलाई का काम करके वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर पर लगभग 07 श्रमिक सवार थे। बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने के बाद मौके पर की पांच श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

संबंधित खबरें

ट्रैक्टर के नीचे दबे लोग

घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए शवों को पुलिस ने बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जिस समय यह दुर्घटना घटी उस समय आस पास के ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन, जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी की मदद से घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घटना कैसे हुई गलती किस वाहन चालक की थी अभी इसका पता नहीं चल सका है।

संबंधित खबरें

इन लोगों की हुई मौत

पुलिस के अनुसार मृतकों में थाना सिकरारा के ग्राम अलीशाहपुर निवासी नीरज सरोज (28), राजेश सरोज (45), संग्राम विश्वकर्मा (25) और चाई मुसहर (20) तथा बधुआवर निवासी गोविंद विन्द (30) और बक्‍शा थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपालपुर निवासी अतुल सरोज (30) शामिल हैं।अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए शवों को पुलिस ने बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृत श्रमिकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचना भिजवा दी गयी है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही दोनों वाहनों को हिरासत में लेकर पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed