Jayant Chaudhary in Modi 3.0 Cabinet: जयंत चौधरी केंद्र सरकार में बने मंत्री, खास अंदाज में ली शपथ

Jayant Chaudhary Modi 3.0 Cabinet Taking Oath Today: राज्‍यसभा सदस्‍य जयंत चौधरी ने रविवार को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं।

जयंत चौधरी।

Jayant Chaudhary UP Modi 3.0 Cabinet: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख और राज्‍यसभा सदस्‍य जयंत चौधरी ने रविवार को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं।

राज्यसभा से हैं सांसद

बता दें कि जयंत चौधरी का जन्म 27 दिसंबर 1978 को डलास (अमेरिका) में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह और राधिका सिंह के घर हुआ था। फिलहाल जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं। इससे पहले वह 2009 से 2014 तक मथुरा से 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में प्रभावी जाट समुदाय से आने वाले जयंत चौधरी किसानों और पिछड़ों के प्रमुख नेता के रूप में जाने जाते हैं।

विदेश से हुई ही पढ़ाई

जयंत चौधरी ने बीकॉम (ऑनर्स), एमएससी (एकाउंटिंग एंड फाइनेंस) की उपाधि हासिल की है। उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से शिक्षा प्राप्त की। राजग में शामिल होने से पहले रालोद विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया’ का हिस्सा था। वर्तमान में प्रदेश विधानसभा में इसके नौ विधायक हैं। मोदी सरकार-दो में चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' से मरणोपरांत सम्मानित किया था।
End Of Feed