Rajasthan News: झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के झालावाड़ में आधी रात को बारातियों से भरी वैन को एक ट्रक ने जोरदार टककर मार दी। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। ये सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

accident

झालावाड़ में भीषण हादसा

Rajasthan Accident: राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बारातियों से भरी एक वैन को एक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वैन के उड़े परखच्चे

जानकारी के अनुसार वैन में सवार लोग मध्य प्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ये लोग डुगरगांव वापस लौट रहे थे, तभी देर रात पौने तीन बजे के करीब एनएच 52 पर मारुति वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था, कि वैन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने वैन में फंसे घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने 9 लोगों को मृत बता दिया। अकरेला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में मरने वाले सभी लोग 35 साल से कम उम्र के हैं।

ये भी पढ़ें - Delhi News: दिल्ली के पांडव नगर में सनसनीखेज वारदात, दो बच्चों के शव बरामद; लहूलुहान मिली महिला

मृतकों की पहचान

  • अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी
  • रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी
  • हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी
  • सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी
  • दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी
  • रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी
  • राहुल पुत्र प्रेमचंद
  • रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद,
  • रोहित (22)
  • जगदीश बागरी
  • हरनावदा शाहजी
  • सारौल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited