Bundelkhand Expressway: खुशखबरी... बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे कारखाने, औद्योगिक गलियारे से इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

Bundelkhand Expressway - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के समीप ही जमालपुर और महोखर गांव के 395 किसानों की 576 हेक्टेयर क्षेत्रफल में औद्योगिक गलियारा बनाने की कवायद तेज हो गई है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार एक्सप्रेसवे किनारे नए औद्योगिक गलियारा बनाकर रोजगार पैदा करने की तैयारी में लगी है। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश के 38 जिले चिन्हित किए हैं। इनमें बुंदेलखंड का बांदा भी शामिल है। यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के समीप ही जमालपुर और महोखर गांव के 395 किसानों की 576 हेक्टेयर क्षेत्रफल में औद्योगिक गलियारा बनाने की कवायद तेज हो गई है। फिलहाल, प्रशासन ने इन किसानों की जमीन को चिन्हित करके एक हफ्ते के अंदर आपत्तियां मांगी हैं। वहीं, शासन ने औद्योगिक गलियारा के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित कर दी है।

कारखानों के विकसित होने से मिलेगा लाभ

गलियारा का स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद यूपीडा उद्योगपतियों को यहां उद्योग लगाने के लिए भी आमंत्रित करेगा। वहीं, एक्सप्रेसवे शुरू होने के डेढ़ वर्ष बाद उद्योगों से बंजर बुंदेलखंड की धरती पर अब बड़े कल-कारखाने लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।

End Of Feed