Jhansi: शराब पीने के लिए मां ने नहीं दिए पैसे, नाराज बेटे ने नदी में लगा दी छलांग; देखें Video
झांसी में एक 19 साल का युवक बेतवा नदी में कूद गया। हालांकि, नदी में मौजूद गोताखोरों ने उसकी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि शराब के लिए मां से पैसे नहीं मिलने पर युवक ने यह कदम उठाया-
शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर नदी में कूदा युवक
Jhansi: झांसी में लोगों ने एक युवक को नदी में छलांग लगाते देख, उसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन, युवक ने किसी की नहीं सुनी और नदी में कूद पड़ा। लेकिन, नदी में मौजूद गोताखोरों ने उसे बाहर निकाल लिया। इस पूरे मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। लेकिन, गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। और नदी में मौजूद गोताखोर उसे बाहर निकाल लाए। युवक के नदी में छलांग लगाने का कारण शराब के लिए पैसे नहीं मिल पाना था। जानकारी के अनुसार शराब के लिए पैसे नहीं दिए जाने पर उसने यह कदम उठाया।
मां नहीं दिए शराब के पैसे
बताया जा रहा है कि मां ने शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो नाराज बेटे ने बेतवा नदी के पुल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नदी में मौजूद गोताखोरों ने समय रहते उसे रेस्क्यू क़र बचा लिया। युवक के नदी में कूदने का लाइव वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नदी में कूदा 19 साल का युवक
जानकारी के अनुसार झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र निवासी 19 साल का पंकज कुशवाहा नशे का आदी है। दो जुलाई को वह मां से शराब के लिए रुपये देने कि जिद करने लगा। लेकिन, मां ने मना कर दिया। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गया। आज दोपहर में वह बेतवा नदी पुल पर पहुंच गया।
फिर ऐसे बची जान
खबर मिलने पर मां और परिवार के लोग भी पहुंचे और उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन, वह नहीं माना और पुल की पट्टी पर खड़ा हो गया और नदी में कूदने लगा। वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन, किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की। देखते ही देखते उसने पुल से छलांग लगा दी और पानी में डूबने लगा। लेककिन नदी में मौजूद गोताखोरों ने तुरंत उसकी जान बचा ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited