कल का मौसम 13 January 2025: आंधी-तूफान बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन, बर्फबारी-कोहरे के साथ कोल्ड-डे का अलर्ट; जानें अपने यहां का हाल

Kal Ka Mausam, 13 January 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सोमवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है। ऐसे में बादल छटने की वजह से तापमान में गिरावट हो सकता है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर बर्फबारी का मजा भी लिया जा सकता है।

कल का मौसम

Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर चल रहा है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई है और ओले भी गिरे हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर के साथ कोहरा छाया रहा। दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई हल्की बारिश की वजह से रविवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे और हवा भी चल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहने की आशंका है।

दिल्ली में कितना प्रदूषण है?

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले कुछ दिनों से 'गंभीर' से 'बहुत खराब' की श्रेणी में बना हुआ था, लेकिन रविवार तड़के एक्यूआई सुधकर 'खराब' श्रेणी में आ गया। केंद्र के समीर ऐप के मुताबिक, रविवार सुबह एक्यूआई 285 था। मौसम के करवट बदलने की वजह से सोमवार को एक्यूआई में थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि 14 जनवरी, 2025 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है और गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है।

अभी घने कोहरे से नहीं मिलेगी राहत

उत्तर पश्चिम भारत में घने से बहुत ज्यादा घना कोहरा आगामी दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगर पश्चिमी विक्षोभ की बात की जाए तो पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आज बारिश हो सकती है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ अभी मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। आगामी 14 तारीख से इसका असर दिखाई देगा और 16 तारीख तक हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

End Of Feed