कल का मौसम 16 January 2025: बारिश शीतलहर कोहरे के साथ गिरेगा पाला, बर्फबारी ओलावृष्टि से लुढ़केगा पारा; IMD का ऑरेंज अलर्ट
Kal Ka Mausam, 16 January 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में मौसम अपने तेवर दिखा रहा है। दिसंबर से लेकर आधा जनवरी बीतने को है और सूरज बादलों के पीछे छिपा नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार,दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़-झारखंड में इन दिनों शीतलहर के साथ भीषण कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। आईएमडी ने उत्तर भारत के कई में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर का हवाला देते हुए बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
भारत का कल का मौसम
Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): उत्तर भारत के कई राज्य यूपी-एमपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, मध्य प्रदेश राजस्थान और हरियाणा-पंजाब पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड का सितम झेल रहे हैं। समूचा हिस्सा शीतलहर, कोहरा के बारिश और तेज हवाओं के चलते गलन में महसूस कर रहा है। उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, मेघालय का कुछ हिस्सा बर्फबारी से गुलजार है, जिससे इन राज्यों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। पहाड़ों में जारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। यही कारण है कि कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में अगले 5 से 6 दिन और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी राज्यों में 16 और दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 19 जनवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा वातावरण में घना कोहरा छाए रहने से रेल, हवाई और सड़क परिवहन का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य होने से ट्रेनों की लेट लतीफी देखी जा रही है तो कई मुख्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो जाने के कारण 100 से अधिक उड़ानों और 26 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह-शाम राजधानी ठिठुरन महसूस कर रही है। आईएमडी ने कोहरे और हल्की हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर तक बने रहने का अलर्ट जारी किया है। कुछ इसी प्रकार का मौसम नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटन नोएडा में भी बना हुआ है। इन शहरों में भीषण कोहरे की परत जमी हुई है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे की वजह से 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं। आईएमडी ने दिल्ली के लिए में घना कोहरा छाने रहने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ उस समय जारी किया जाता है, जब मौसम खराब होने के कारण रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं। आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। बुधवार शाम को या रात के दौरान बहुत हल्की बारिश के एक या दो दौर की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में कितना प्रदूषण है?
दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता 275 एक्यूआई दर्ज की गई। सीपीसीबी के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। राज्य में बीते 30 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस संगरिया में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।
राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा
राजस्थान के कई जिलों में भीषण कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है। सबसे कम 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान संगरिया में दर्ज किया गया। उधर, सीकर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, पिलानी में 4.3 डिग्री, चूरू में 5.4 डिग्री, सिरोही में 5.7 डिग्री, फतेहपुर में 6.3 डिग्री, गंगानगर में 6.4 डिग्री, दौसा में 7.5 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, फलोदी में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। कमोबेश यही हाल आने वाले दिनों में भी देखने को मिलेगा।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो सुबह और शाम तक भीषण कोहरे का दौर जारी रहेगा। कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, प्रयागराज, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच और गोंडा समेत तमाम जिलों में ठंड का असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही के बीच छिटपुट बारिश की भी संभावना है। ईरान और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और गुरुवार को सुबह बारिश हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तापमान के गिरने की संभावना है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल
बिहार में अगले 40 घंटे वेस्टर्न डिस्टर्ब का असर देखने को मिलेगा, जिसके चलते पटना, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, वैशाली, पूर्णिया समेत कई जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही शाम-सुबह भीषण कोहरे की परत जमी मिलेगी और कड़ाके की ठंड का एहसास होगा। पहाड़ों में बर्फबारी से भागलपुर समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। अभी रातें और सर्दीली होंगी और बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
हरियाणा-पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा-पंजाब में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण महेंद्रगढ़, रेवाडी, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी और दादरी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भीषण सर्दी और कोहरे के साथ भीषण ठंड का असर बना रहेगा।
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु के थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। आरएमसी के अनुसार, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में 17 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, बुधवार को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। चेन्नई शहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि बादल छाए रहने की स्थिति में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से 24 डिग्री के बीच बना रह सकता है।
अपर एयर सर्कुलेशन के कारण 16 जनवरी तक चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश होगी। भारी बारिश मंजोलाई बेल्ट तक ही सीमित रहेगी, जबकि चेन्नई से लेकर डेल्टा जिलों और थूथुकुडी तक के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। 19 से 21 जनवरी के बीच राज्य में बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु में 29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच आए चक्रवात फेंगल ने तबाही मचाई थी। इस चक्रवात के कारण भयंकर बारिश और बाढ़ से फसलें बर्बाद हो गईं थी।
कश्मीर में कैसा है मौसम
जम्मू-कश्मीर शीतलहर की चपेट में है और घाटी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, घाटी में अगले कुछ दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे, पंपोर शहर के कोनीबल में शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक, घाटी में 18 जनवरी तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है।
क्या होता ‘चिल्ला-ए-कलां’
कश्मीर वर्तमान में ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों के दौरान सबसे कठोर समय होता है। 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक रहती है और तापमान में काफी गिरावट आती है। ‘चिल्ला-ए-कलां’ 30 जनवरी को समाप्त होता है, जिसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और 10 दिनों का ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ होता है।
कोल्ड डे किसे कहते हैं?
उत्तर भारत के बिहार, यूपी, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में कोल्ड डे जारी है। Cold Day क्या होता है? दरअसल, आईएमडी के मुताबिक, कोल्ड डे तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियत कम दर्ज किया जाए। उन दिनों को कोल्ड डे में काउंट करते हैं। इस दौरान दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं होता है, लिहाजा लोगों को सर्दी से राहत की उम्मीद कम रहती है। इसके अभी और जारी रहने के संकेत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
'दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं आतिशी', BJP नेता रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा नोएडा का मंगरौली इलाका, कई राउंड फायरिंग; जांच में जुटी पुलिसन
Delhi: खुद को CBI सब इंस्पेक्टर बता रहा व्यक्ति गिरफ्तार; दिखाया फर्जी ID कार्ड, कुछ यूं खुली पोल
कस्टडी परोल पर बाहर आएगा दिल्ली दंगों का साजिशकर्ता ताहिर हुसैन, कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी राहत
Madan Lal Khurana: पाकिस्तान में जन्म, भारत में पढ़ाई; फिर दिल्ली के शेर के नाम से हुए मशहूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited