कल का मौसम 16 January 2025: बारिश शीतलहर कोहरे के साथ गिरेगा पाला, बर्फबारी ओलावृष्टि से लुढ़केगा पारा; IMD का ऑरेंज अलर्ट

Kal Ka Mausam, 16 January 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में मौसम अपने तेवर दिखा रहा है। दिसंबर से लेकर आधा जनवरी बीतने को है और सूरज बादलों के पीछे छिपा नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार,दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़-झारखंड में इन दिनों शीतलहर के साथ भीषण कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। आईएमडी ने उत्तर भारत के कई में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर का हवाला देते हुए बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

भारत का कल का मौसम

Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): उत्तर भारत के कई राज्य यूपी-एमपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, मध्य प्रदेश राजस्थान और हरियाणा-पंजाब पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड का सितम झेल रहे हैं। समूचा हिस्सा शीतलहर, कोहरा के बारिश और तेज हवाओं के चलते गलन में महसूस कर रहा है। उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, मेघालय का कुछ हिस्सा बर्फबारी से गुलजार है, जिससे इन राज्यों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। पहाड़ों में जारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। यही कारण है कि कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में अगले 5 से 6 दिन और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी राज्यों में 16 और दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 19 जनवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा वातावरण में घना कोहरा छाए रहने से रेल, हवाई और सड़क परिवहन का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य होने से ट्रेनों की लेट लतीफी देखी जा रही है तो कई मुख्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

दिल्ली में कल का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो जाने के कारण 100 से अधिक उड़ानों और 26 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह-शाम राजधानी ठिठुरन महसूस कर रही है। आईएमडी ने कोहरे और हल्की हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर तक बने रहने का अलर्ट जारी किया है। कुछ इसी प्रकार का मौसम नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटन नोएडा में भी बना हुआ है। इन शहरों में भीषण कोहरे की परत जमी हुई है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे की वजह से 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं। आईएमडी ने दिल्ली के लिए में घना कोहरा छाने रहने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ उस समय जारी किया जाता है, जब मौसम खराब होने के कारण रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं। आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। बुधवार शाम को या रात के दौरान बहुत हल्की बारिश के एक या दो दौर की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

End Of Feed