होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कल का मौसम 18th March 2025: सुहावने मौसम के दिन बीते, अब प्रचंड गर्मी के लिए रहें तैयार; आग बरसाएगा सूरज

Kal Ka Mausam, 18th March 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: गर्मी की एक झलक दिखने के बाद अचानक आए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही थी। इसके चलते मौसम सुहावना बना हुआ था। लेकिन अब यह दौर खत्म हो रहा है और अब भीषण गर्मी के लिए तैयारी कर लें। मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, पूर्वोत्तर भारत में वज्रपात और बारिश अभी कुछ दिन और प्रचंड गर्मी से राहत देंगे।

kal ka mausam heatwave 18th march.kal ka mausam heatwave 18th march.kal ka mausam heatwave 18th march.

अब उत्तर भारत में भी सताएगी गर्मी

Kal Ka Mausam, 18th March 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर भारत पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण चला आ रहा बारिश का दौर अब थम गया है। मैदानी इलाकों में भी सुहावने मौसम का दौर अब बीते समय की बात हो जाएगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, बारिश और मैदानी इलाकों में तेज हवा के चलते तापमान पर जो ब्रेक लगा हुआ था अब वह खत्म होने जा रहा है। आज से दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के तमाम इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अब समाप्त हो गया है और अब लोगों को सूखे व गर्म मौसम के लिए तैयार रहना चाहिए।

पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंदा नदी का मैदानीय इलाका और सिक्किम में ओलावृष्टि हुई है। जिसके कारण तापमान बढ़ोतरी पर रोक लगी है। होली का पर्व बीत चुका है और अब देश के तमाम इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कल यानी मंगलवार 18 मार्च से मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

End Of Feed