कल का मौसम 23 January 2025: आंधी बारिश से लुढ़केगा पारा, शीतलहर बर्फबारी कोहरे के साथ गिरेगा पाला; बिजली-पत्थर गिरने का अलर्ट
Kal Ka Mausam, 23 January 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: सूरज की मौजूदगी से मौसम का मिजाज धीरे-धीरे नर्म हो रहा है, लेकिन पहाडों में जारी बर्फबारी से अभी मैदानी इलाकों में बर्फीली सर्दी का दौर रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान अपने निचले स्तर यानी शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा-पंजाब में गलन और पाले का एहसास हो रहा है। कई राज्यों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा आईएमडी ने 23 जनवरी को कई राज्यों में बादल छाए रहने और बारिश और ओलावृष्टि के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट भी जारी किया है। उधर, तमिलनाडु में अगले 2 दिन तक आंधी के साथ बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है।
भारत कल का मौसम
Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): मौसम का मिजाज धीरे-धीरे नर्म हो रहा है। लेकिन, बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर पहना रखी है। खासकर, जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में बर्फबारी से न्यूनतम तापमान माइनस के स्तर पर बना हुआ है। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश-बिहार, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर और गलन का एहसास हो रहा है। कई राज्यों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है और सुबह पाला भी परेशान कर रहा है। हालांकि, पिछले कई दिनों से दिन में धूप खिली रहने से दिन और रात के तापमान में काफी कमी भी देखी जा रही है। लेकिन, आने वाले दिनों में मौसम वापसी कर सकता है। उसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। आईएमडी ने 23 जनवरी को बादलों के छाए रहने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली कड़कने समेत ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है। उधर, दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आने वाले 2 से चार दिन तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कोहरे की चादर में लिपटे उत्तर भारत में ट्रेन और हवाई परिवहन बुरी तरह से प्रभावित है। रेलवे ने कई ट्रेनों के विलंब से चलने और कईयों को रद्द करने की बात कही है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा हो गया है। सुबह से सूरज की मौजूदगी से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। लेकिन, तेज हवाएं गलन का एहसास करा रही हैं। इधर, आईएमडी ने 23 जनवरी को दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी का अनुमान जाया है। दिल्ली में आंधी और बिजली गिरने के कारण येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम,फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। सुबह और शाम के वक्त भीषण कोहरे और शीतलहरी परेशान कर सकती है।
दिल्ली में कितना तापमान है
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सप्ताह में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मध्यम कोहरा छाया रहेगा। कोहरे के कारण दिल्ली में यातायात सेवाएं प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली नौ ट्रेनें विलंब से आईं। इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ, जिसके कारण कई उड़ानों के समय में देरी हुई। अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
दिल्ली में कितना प्रदूषण
दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई चिंता का विषय बना हुआ है। आनंद विहार (312), रोहिणी (301), और बवाना (314) में एक्यूआई 'बहुत खराब' स्तर से ऊपर है। आईटीओ (313), जहांगीरपुरी (294), और पटपड़गंज (289) जैसे क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता खराब है, हालांकि स्थिति थोड़ी बेहतर है। शादीपुर में एक्यूआई 174 है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
राजस्थान में मौसम कैसा है
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 5.8 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 6.8 डिग्री, सिरोही और फतेहपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान पिलानी में 7.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.8 डिग्री, सीकर और गंगानगर में 8.2 डिग्री व नागौर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और बीकानेर में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। आईएमडी ने गुरुवार को भी कुछ इसी तरह के मौसम का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान बादलों की आवाजाही का भी सिलसिला जारी रहेगा।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले एक से दो दिन मौसम का मिजाज बदला नजर आ सकता है। आईएमडी ने अगले दो दिन में पश्चिमी यूपी में बादलों के छाए रहने और आकाशीय बिजली के चमकने के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। हालांकि, गुरुवार को सूर्य देवता नजर आ सकते हैं, जिससे कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी। उधर, राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर प्रतापगढ़, रायबरेली, झांसी, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, कानपुर देहात, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, गाजीपुर और जौनपुर समेत कई जिलों में 25 जनवरी तक भीषण कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तेज हवाओं के चलते तापमान में कमी आ सकती है। आईएमडी ने बताया कि अगले सप्ताह तक सर्दी धीरे-धीरे कम हो जाएगी। वहीं 26 और 27 जनवरी को कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाए रहने की आशंका है।
बिहार में कल मौसम कैसा रहेगा
बिहार में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर है। राज्य के कई इलाकों में सुबह शाम भीषण कोहरा छाया रहने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। कई जिलों में पाला भी गिर रहा है दिन में कोल्ड डे जैसी स्थिति है। आने वाले दिनों में राजधानी पटना वैशाली, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, मधुबनी, औरंगाबाद, सहरसा, हाजीपुर, समस्तीपुर, गया, खगड़िया और किशनगंज सहित कई जिलों में बादलों की आवाजाही भी देखी जाएगी। इस दौरान कहीं-कहीं, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन, दिन में धूप निकलने से अब सर्दी से थोड़ा राहत महसूस होगी।
हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में आज से ही मौसम के तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने राज्य के 15 जिलों में अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज हवाओं के चलने से न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी, जिससे आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। इसके अलावा 23 और 24 जनवरी को कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, सोनीपत, सिरसा, भिवानी, कैथल, चरखी, भिवानी में बारिश के साथ कोहरे का भी अलर्ट है। कमोबेश इसी तरह का मौसम पंजाब में भी बना हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में मौसम कैसा है?
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है। तेज हवाओं के साथ हिमपात होने से कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है। श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम में माइनस तापमान बना हुआ है। इधर, जम्मू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 10 डिग्री, बटोत में 5.2 डिग्री, बनिहाल में 1 डिग्री और भद्रवाह में 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। अगले कुछ दिनों तक कुछ इसी तरह के मौसम का अनुमान है।
जम्मू-कश्मीर में अगले 10 दिन का मौसम
आईएमडी ने बताया कि अगले कुछ दिन हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका है। 23 जनवरी को जम्मू डिवीजन में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 24 से 28 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। 29 से 31 जनवरी के बीच बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
क्या है चिलाई कलां?
कश्मीर में 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलने वाली 40 दिनों की सर्दी की भीषण अवधि को 'चिलाई कलां' कहा जाता है। इस दौरान, स्थानीय लोग ढीले ऊनी वस्त्र पहनते हैं, जिन्हें 'फेरन' कहा जाता है। डॉक्टरों ने लोगों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को आगाह किया है कि वे लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें, क्योंकि इससे हार्ट अटैक की समस्या हो सकती है।
तमिलनाडु में बारिश-आंधी का अलर्ट
तमिलनाडु में आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश का बड़ा अलर्ट है। तिरुनेलवेली, तेनकाशी, थूथुकुडी, डिंडीगुल और कन्याकुमारी जिले में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुईहै। इस दौरान तेज हवाएं चलती रहेंगी। समुद्री तट पर रतूफानी मौसम की स्थिति के कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। अगले दो दिनों में दक्षिणी तमिलनाडु तट, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी में 35-45 किमी/घंटा के बीच हवाएं चलेंगी।
कब जारी होता है कोल्ड डे?
उत्तरी राज्यों में भीषण सर्दी के कारण कोल्ड डे की स्थिति है। लोग जानना चाहते हैं कि Cold Day क्या होता है? तो बता दें कि आईएमडी के मुताबिक, कोल्ड डे तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियत कम दर्ज किया जाए। उन दिनों को कोल्ड डे में काउंट करते हैं। इस दौरान दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं होता है, लिहाजा लोगों को सर्दी से राहत की उम्मीद कम रहती है। इसके अभी और जारी रहने के संकेत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited