कल का मौसम 26 January 2025: बादल होंगे 'बेईमान' लुढ़केगा तापमान, आंधी ओलावृष्टि बर्फबारी करेंगे हालत खराब; गणतंत्र दिवस पर बड़ा अलर्ट

Kal Ka Mausam, 26 January 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पहाड़ी राज्यों समेत कई मैदानी राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने का अंदेशा जताया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सिस से नीचे बना हुआ हुआ है। यही कारण है दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, धूप के निकलने से थोड़ी ठंड से राहत मिल रही है। लेकिन, आईएमडी ने आगामी कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के साथ ओलावृष्टि का अंदेशा जताया है।

भारत कल का मौसम

Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सूरज सर्दी के सितम पर चोट कर रहा है। हालांकि, दिनभर चल रहीं सर्द हवाएं गलन कायम किए हुए हैं। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान माइनस से नीचे बना हुआ है, जिससे वहां भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, उत्तरी राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा-पंजाब में अभी भी कड़ाके की सर्दी का सितम है। शीतलहर के साथ सुबह-शाम पड़ रहा कोहरा मुसीबत बना हुआ है। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, कई राज्यों में पाला गिरने के साथ कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने आगामी कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बूंदाबांदी का दौर देखे जाने की बात कही है। साथ ही तेज हवाएं ठंड को बूस्ट देती रहेंगी। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर भी कई राज्यों में मौसम कलाबाजियां दिखा सकता है। कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली कड़कती सुनाई देगी। इधर, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य रहने से रेल, हवाई और सड़क परिवहन पर बुरा असर है। खासकर, ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का अनुमान लगाया है। हालांकि, गुरुवार की रात दिल्ली और नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई थी। हालांकि, सर्दी से राहत देने के लिए बादलों पर सूरज की मौजूदगी है, जिससे शीतलहर से थोड़ी राहत है। वीकेंड में मौसम में उतार चढ़ाव हो सकता है।

दिल्ली में कितना प्रदूषण?

राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 187 था और वायु गुणवत्ता "मध्यम" श्रेणी में रही। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है

End Of Feed