Kal Ka Mausam, 30 दिसंबर, 2024: उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार को कोहरे का कहर, प्रचंड ठंड के लिए रहें तैयार
Kal Ka Mausam, 30 DEC 2024, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में कल यानी सोमवार 30 दिसंबर को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? कहां बर्फ गिरेगी और कहां ठंड का प्रकोप और कहां पर कोहरे का हर देखने को मिलेगा।
कल का मौसम
Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): पिछले दो-तीन में हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार 29 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। खास तौर पर यह अलर्ट दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए है। बारिश, ओलावृष्टि और ठंडी हवाओं के कारण तापमान और भी गिरने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से ठंड कहर बरपा रही है।
नोएडा में कल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार 29 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में अगले पूरे हफ्ते भी मौसम ठंडा और शुष्क बना रहेगा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के राज्यों में आज से शीत लहर शुरू होने की आशंका है।
फरीदाबाद में कल का मौसम
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ ही राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में आज और कल देर रात व सुबह घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है। फरीदाबाद में कल का मौसम ठंडा रहने वाला है और घना कोहरा भी परेशान कर सकता है। घने कोहरे की आशंका के चलते लोगों को सलाह दी जाती है कि सुबह जल्दी और देर शाम सड़कों पर निकलने से बचें।
ग्रेटर नोएडा में कल का मौसम
ग्रेटर नोएडा में कल भी ठंड का प्रकोप रहेगा। यहां घने कोहरे की वजह से आवाजाही में समस्या हो सकती है। खासकर सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से ड्राइविंग में मुश्किल हो सकती है। कोहरे की घनी चादर के कारण उत्तर भारत के ज्यों में ठंड और बढ़ने की आशंका है। हवा चलने की वजह से सर्दी का एहसास और भी ज्यादा हो सकता है।
गाजियाबाद में कल का मौसम
एनसीआर के एक अन्य प्रमुख शहर गाजियाबाद में भी कल कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में तो तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। विशेषतौर पर नए साल के जश्न के लिए पर्यटक माउंट आबू सहित कई हिल स्टेशनों में पहुंच चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited