होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shimla News: शिमला-कालका रेलवे स्टेशनों की होगी कायापलट, 100 करोड़ में होगा आधुनिकीकरण

शिमला और कालका रेलवे स्टेशन का जल्द ही आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके तहत यात्रियों के लिए स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा काम शुरू किया जा चुका है।

Shimla Railway StationShimla Railway StationShimla Railway Station

शिमला-कालका रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला और कालका रेलवे स्टेशनों की जल्द ही कायापलट होने वाली है। इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर, रेस्टरूम, खाने-पीने के स्टॉल समेत कई आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। रेलवे बोर्ड ने इस कार्य के लिए विशेष सलाहकार को दोनों रेलवे स्टेशनों का मुआयना करने के लिए कहा है, मुआयना करने के बाद वे इसकी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेगें। इस रिपोर्ट के अनुसार ही बजट को जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस कार्य के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया है। दिसंबर के अंत में यह कार्य पूरा किया जाएगा।

अमृत रेलवे स्टेशन

यूनेस्को विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर पहली बार इस तरह का कार्य होने जा रहा है। अमृत रेलवे स्टेशन के तहत यह कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत अब ट्रेनों के बाद रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिकृत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (एमईए) सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान को चरणों में लागू किया जाना है। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर सुविधा और अनुभव मिल सके।

यात्रियों के लिए स्टेशन पर सुविधाएं

End Of Feed