Christmas 2023: कालका से शिमला जाने वाली टॉय ट्रेन बनी लोगों की पहली पसंद, क्रिसमस और नए साल पर बुकिंग हाउसफुल
Christmas 2023: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक शिमला जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कालका-शिमला टॉय ट्रेन सफर करने के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। फिलहाल ट्रेन की बुकिंग हाउसफुल है।
क्रिसमस-नव वर्ष पर शिमला टॉय ट्रेन बनी लोगों की पहली पसंद
Christmas 2023: सर्दियों की शुरुआत के बाद जहां लगातार दिल्ली और अन्य आस-पास के शहरों का तापमान गिरता जा रहा है, वहीं बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ और खूबसूरत लग रहा है। बर्फ की चादर से ढके शिमला में लोग स्नोफॉल का मजा लेने के लिए हिमाचल जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में क्रिसमस और नव वर्ष सोने पर सुहागा वाली बात है। क्रिसमस और नए साल पर अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। हिमाचल का शिमला इसमें पहले स्थान पर आता है। शिमला की बात हो और टॉय ट्रेन को भूल जाएं ये तो नामुमकिन है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन पर्यटकों की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती है।यही कारण है कि कालका-शिमला टॉय ट्रेन लोगों की पहली पसंद बन गई है। इसमें एक बार सफर करने के लिए लोग वेटिंग लिस्ट में भी शामिल होने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
टॉय ट्रेन में सफर के लिए लंबी वेटिंग
वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन की एडवांस बुकिंग कर ली गई है। क्रिसमस और नए साल के जश्न में कमी न आए इसका ध्यान रखते हुए लोगों ने पहले ही ट्रेन बुक करके रखी है। आने वाले दोनों त्योहारों के दिन ट्रेन पूरी तरह से पैक है। इतना ही नहीं वेटिंग लिस्ट के आंकड़े तो चौका देने वाले हैं। जानकारी के अनुसार टॉय ट्रेन की दिवानगी में वेटिंग लिस्ट में भी लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
स्पेशल ट्रेन का संचालन
क्रिसमस और नए साल के दौरान देश-विदेश से लोग घूमने और जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश पहुंचते हैं। अपनी इस यात्रा में टॉय ट्रेन के सफर को शामिल करते हैं। क्रिसमस और नए साल का जश्न और हिमाचल की खूबसूरत वादियों में कौन नहीं मनाना चाहेगा। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी पूरी तरह से पैक होकर शिमला पहुंच रही हैं।
पेड़ों और पहाड़ों के बीच टॉय ट्रेन का सफर
वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन का सफर लोगों को सबसे अधिक पसंद होता है। टॉय ट्रेन देवदार के पेड़ों और पहाड़ों के बीच से गुजरती है। इस ट्रेन से हिमाचल की खूबसूरत वादियों का नजारा एक अलग ही रूप में दिखता है। 103 सुरंगों से गुजरती टॉय ट्रेन इसे और यादगार बना देते ही। ट्रेन के इस रोमांचक सफर के कारण ही पर्यटक इसकी तरफ और आकर्षित होते हैं।
टॉय ट्रेन की लिस्ट
बता दें कि रेलवे विभाग द्वारा अभी कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक नहीं सात से अधिक टॉय ट्रेन चलाई जा रही है। इनके नाम के बारे में बात करें तो, कालका-शिमला एक्सप्रेस, कालका-शिमला स्पेशल, हिमदर्शन, शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस, कालका-शिमला स्पेशल और कालका-शिमला अप-डाउन मिक्स ट्रेन चल रही है। इन ट्रेनों में बैठकर सफर करने के लिए लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited