Christmas 2023: कालका से शिमला जाने वाली टॉय ट्रेन बनी लोगों की पहली पसंद, क्रिसमस और नए साल पर बुकिंग हाउसफुल

Christmas 2023: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक शिमला जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कालका-शिमला टॉय ट्रेन सफर करने के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। फिलहाल ट्रेन की बुकिंग हाउसफुल है।

क्रिसमस-नव वर्ष पर शिमला टॉय ट्रेन बनी लोगों की पहली पसंद

Christmas 2023: सर्दियों की शुरुआत के बाद जहां लगातार दिल्ली और अन्य आस-पास के शहरों का तापमान गिरता जा रहा है, वहीं बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ और खूबसूरत लग रहा है। बर्फ की चादर से ढके शिमला में लोग स्नोफॉल का मजा लेने के लिए हिमाचल जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में क्रिसमस और नव वर्ष सोने पर सुहागा वाली बात है। क्रिसमस और नए साल पर अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। हिमाचल का शिमला इसमें पहले स्थान पर आता है। शिमला की बात हो और टॉय ट्रेन को भूल जाएं ये तो नामुमकिन है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन पर्यटकों की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती है।यही कारण है कि कालका-शिमला टॉय ट्रेन लोगों की पहली पसंद बन गई है। इसमें एक बार सफर करने के लिए लोग वेटिंग लिस्ट में भी शामिल होने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

टॉय ट्रेन में सफर के लिए लंबी वेटिंग

वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन की एडवांस बुकिंग कर ली गई है। क्रिसमस और नए साल के जश्न में कमी न आए इसका ध्यान रखते हुए लोगों ने पहले ही ट्रेन बुक करके रखी है। आने वाले दोनों त्योहारों के दिन ट्रेन पूरी तरह से पैक है। इतना ही नहीं वेटिंग लिस्ट के आंकड़े तो चौका देने वाले हैं। जानकारी के अनुसार टॉय ट्रेन की दिवानगी में वेटिंग लिस्ट में भी लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

स्पेशल ट्रेन का संचालन

क्रिसमस और नए साल के दौरान देश-विदेश से लोग घूमने और जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश पहुंचते हैं। अपनी इस यात्रा में टॉय ट्रेन के सफर को शामिल करते हैं। क्रिसमस और नए साल का जश्न और हिमाचल की खूबसूरत वादियों में कौन नहीं मनाना चाहेगा। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी पूरी तरह से पैक होकर शिमला पहुंच रही हैं।

End Of Feed