कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 8 लोगों की मौत और कई घायल, आसपास के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अलर्ट

पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। इस घटना में ट्रेन की तीन बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। इस हादसे पर सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना

पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी के बीच एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचने से पहले कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई बोगियों रंगापानी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से पटरी से उतर गई। इस हादसे के कारण अगरतला से कोलकाता जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस हादसे के बाद सभी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सियालदाह की ओर जा रही थी और निजबाड़ी से पहले खड़ी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने लोको पायलट्स से पूछताछ शुरू कर दी है और ट्रेन हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अलर्ट पर प्राइवेट और सरकारी अस्पताल

रंगापानी और निजबाड़ी के बीच कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेने के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही पुलिस, रेलवे अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि यहां राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। क्षतिग्रस्त हुई बोगियों को ट्रैक से हटाकर उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। लोगों की सहायाता के लिए और हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालकर पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेने के यात्रियों के साथ मालगाड़ी के चालक भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है।

हेलप्लाइन नंबर

सियालदह हेल्प डेस्क नंबर

End Of Feed