Mandala: बंजारी घाट पर टाइगर का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण; देखें Video

कान्हा नेशनल पार्क के बंजारी घाट के पास टाइगर का मूवमेंट देखा गया है। आज सुबह से करीब 3 से 4 घंटों तक इस इलाके में टाइगर टाइगर को देखा गया, जिस वजह से टाटरी और कामता गांव के लोग दहशत में हैं-

मंडला बंजारी घाट पर दिखा टाइगर

Mandla: पिछले कुछ दिनों से कान्हा नेशनल पार्क के बंजारी घाट के पास एक टाइगर को देखा जा रहा है। लोग में टाइकर के मूवमेंट से डर बना हुआ है। लोग यहां दहशत में हैं। आज सुबह भी बंजारी घाट के पास टाइगर को देखा गया है। बंजारी घाट क के पास टाइगर रोड क्रॉस करना चाह रहा था। लेकिन, वहां से वाहनों के गुजरने के कारण वह फिर से जाकर झाड़ियों में छिप गया। आज सुबह से करीब 3 से 4 घंटों तक इस इलाके में टाइगर का मूंवमेंट रहा। जिस वजह से लोगों में दहशत बनी हुई है।

रोड पार करने के फिराक में बाघ

वीडियों में भी टाइगर को झाड़ियों में छिपा हुए देखा जा सकता है। लोगों ने आज मंडला के पास बंजारी घाट में टाइगर को देखा। वन विभाग को इसकी सूचना दी चुकी है। जैसे से लोगों को टाइगर की मूवमेंट की जानकारी मिली। वहां लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी। टाइगर के मूवमेंट से टाटरी और कामता गांव के लोग दहशत में हैं। लेकिन ये सवालिया निशान खड़े जरूर होते हैं कीं आखिर तीन चार दिनों से ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग को हैं फिर भी कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं कीं गई है।

End Of Feed