कन्नौज में चलती स्कूल वैन में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे, शीशे तोड़कर निकाला गया बाहर

कन्नौज में आज एक स्कूल वैन में आग लग गई। जिसमें करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। जिन्हें गांव वालों ने वैन का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। बच्चे जब स्कूल जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ।

स्कूल वैन में लगी आग

Kannauj School Van Fire: कन्नौज में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां आज सुबह चलती वैन में आग लग गई। वैन स्कूल के बच्चों से भरी हुई थी। जिन्हें शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई और जलकर राख हो गई। इस घटना की वीडियो नीचे दिया गया है।

स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा

यह पूरा मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव का है। जहां वैन में बैठकर बच्चे स्कूल के लिए जा रहे थे। ये बच्चे छिबरामऊ ताजपुर रोड सीपीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल जाने के दौरान वैन में लगी सीएनजी किट में लीकेज के बाद उसमें आग लग गई।

वैन में सवार थे एक दर्जन बच्चे

इस हादसे के दौरान वैन में एक दर्जन बच्चे सवार थे। सब उसी में फंस गए। जिसके बाद गांव वालों ने आनन फानन में वैन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। वहीं वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई।
End Of Feed