Kannauj News: हत्या और लूट के वांछित आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एक की मौत दूसरा घायल

कन्नौज में हत्या और लूट के दो अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी ढेर हो गया और दूसरे को गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ में दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं।

police Encounter

दो अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ (सांकेतिक फोटो)

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज सुबह पुलिस की दो अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। दोनों अपराधियों पर लूट और हत्या का आरोप था। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। सभी को हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस को अपराधियो के पास से सोना-चांदी और नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा लूट में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

सेल्समैन की हत्या और ज्वैलरी दुकान से लूट

कन्नौज के गुरुसहायगंज बाजार में 5 जनवरी को एक सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी और एक दुकान से 50 लाख के गहने और नकदी लूट लिए थे। इस घटना में ये दोनों अपराधी शामिल थे। आज सुबह 7:30 बजे गुरुसहागंज में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों को रुकने को कहा। लेकिन इन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दोनों आरोपियों को गोली लग गई। जिसमें एक अपराधी की मौत हो गई और दूसरे को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

मुठभेड़ में घायल हुए दो कांस्टेबल

मुठभेड़ के दौरान मरने वाले अपराधी का नाम इजहार पुत्र जुम्मन निवासी समधन गुरुसहायगंज है और तालिब पुत्र पप्पू निवासी समधन गुरुसहायगंज घायल हो गया है। मुठभेड़ में थाना गुरुसहायगंज के दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए है, जिनके नाम अमन सिंह और विनय कुमार हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से लगभग 250g सोना, 500g चांदी, 4,30,000 रुपए नकद मिलाकर कुल 20 लाख की रिकवरी हुई है। इसके अलावा पुलिस को लूट में इस्तेमाल होने वाली अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी ने बताया कि इनके एक और साथी द्वारा लूटा शेष समान सोनार को बेच दिया गया है जिस पर कार्रवाही की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited