Kannauj News: हत्या और लूट के वांछित आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एक की मौत दूसरा घायल
कन्नौज में हत्या और लूट के दो अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी ढेर हो गया और दूसरे को गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ में दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं।

दो अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ (सांकेतिक फोटो)
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज सुबह पुलिस की दो अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। दोनों अपराधियों पर लूट और हत्या का आरोप था। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। सभी को हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस को अपराधियो के पास से सोना-चांदी और नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा लूट में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
सेल्समैन की हत्या और ज्वैलरी दुकान से लूट
कन्नौज के गुरुसहायगंज बाजार में 5 जनवरी को एक सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी और एक दुकान से 50 लाख के गहने और नकदी लूट लिए थे। इस घटना में ये दोनों अपराधी शामिल थे। आज सुबह 7:30 बजे गुरुसहागंज में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों को रुकने को कहा। लेकिन इन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दोनों आरोपियों को गोली लग गई। जिसमें एक अपराधी की मौत हो गई और दूसरे को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
मुठभेड़ में घायल हुए दो कांस्टेबल
मुठभेड़ के दौरान मरने वाले अपराधी का नाम इजहार पुत्र जुम्मन निवासी समधन गुरुसहायगंज है और तालिब पुत्र पप्पू निवासी समधन गुरुसहायगंज घायल हो गया है। मुठभेड़ में थाना गुरुसहायगंज के दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए है, जिनके नाम अमन सिंह और विनय कुमार हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से लगभग 250g सोना, 500g चांदी, 4,30,000 रुपए नकद मिलाकर कुल 20 लाख की रिकवरी हुई है। इसके अलावा पुलिस को लूट में इस्तेमाल होने वाली अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी ने बताया कि इनके एक और साथी द्वारा लूटा शेष समान सोनार को बेच दिया गया है जिस पर कार्रवाही की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

गाजियाबाद में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, एसीपी ऑफिस की गिरी छत, सब इंस्पेक्टर की मौत

भारी बारिश और खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें रहीं प्रभावित, फ्लाइट डाइवर्ट दिल्ली में कई इलाके जलमग्न

Delhi-NCR में आंधी-तूफान के साथ जमकर हुई बारिश, लबालब हुई सड़कें, जलजमाव के कारण थमी वाहनों की रफ्तार

मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, Delhi के आसमान में आधे घंटे तक उड़ता रहा विमान

आज का मौसम, 25 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, यूपी बिहार आज में बरसेंगे मेघ, राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited