कन्नौज में दर्दनाक हादसा, DCM और पिकअप में जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत और 8 घायल

कन्नौज में चालक को झपकी आने से डीसीएम अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ आ गई। जहां दिल्ली से बिहार जा रही पिकअप से डीसीएम की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

Accident News.

कन्नौज में भीषण हादसा

मुख्य बातें
  • डिवाइडर को तोड़कर पिकअप से टकराई DCM
  • क्षतिग्रस्त पिकअप और डीसीएम को क्रेन से हटवा गया
  • लखनऊ से फिरोजाबाद जा रही थी डीसीएम
Kannauj Road Accident: कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया। जहां डीसीएम ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 8 घायल घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहां 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त पिकअप और डीसीएम को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया।

ड्राइवर को झपकी आने से हादसा

यह हादसा सोमवार की सुबह 5 बजे हुआ। जहां एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के 149 किमी प्वाइंट पर दोनों गाड़ियों की भिड़ंत हुई। एक्स्प्रेसवे के दूसरी लेन पर डीसीएम आ रही थी, जोकि लखनऊ से फिरोजाबाद जा रही थी। तभी डीसीएम चालक को झपकी आ गई। जिसके डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसे तोड़ते हुए दूसरी लेन पर आ रहे पिकअप से टकरा गई।

दिल्ली से बिहार जा रही था पिकअप

पिकअप दिल्ली से बिहार की ओर जा रही थी। जिसमें बिहार के सीवान जिले के बिशनपुरा गांव के निवासी राजन, अपनी पत्नी रज्जू देवी, बेटा दीपक, दीपू, भाई मुकेश, मुकेश की पत्नी रमांती, उनका बेटे अंश, यश, मां कौशल्या देवी और ममेरा भाई मुन्नू जा रहे थे। पिकअप को मुन्नू चला रहा था। इस हादसे में मुन्नू और कौशल्या देवी की मौत हो गई। वहीं मुकेश, अंश, यश और दीपू की हालत गंभीर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited