Kanpur: अब कानपुर से प्रयागराज जाना होगा महंगा, अप्रैल से सिक्सलेन हाईवे पर 100 की स्पीड से फर्राटा भरेंगी कार

Kanpur Prayagraj Toll Tax: अब कानपुर से प्रयागराज जाना और भी महंगा होने वाला है। वाहन चालकों को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। 40 फीसदी ज्यादा देना टोल चुकाना पड़ेगा। सिक्सलेन हाईवे का काम मार्च में पूरा हो जाएगा। अप्रैल से सिक्सलेन हाईवे पर 100 की स्पीड से कारें दौड़ती दिखाई देंगी। हाईवे पर सर्विस लेन पर कार्य होता रहेगा।

कानपुर से प्रयागराज सिक्सलेन हाईवे अप्रैल में होगा शुरू (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अब कानपुर से प्रयागराज जाने के लिए 40 फीसदी ज्यादा देना होगा टोल
  • सिक्सलेन का काम मार्च में हो जाएगा पूरा
  • अप्रैल से सिक्सलेन हाईवे पर 100 की स्पीड से दौड़ेंगी कारें

Kanpur Prayagraj Toll Tax: उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी से कोखराज (प्रयागराज) के बीच सिक्सलेन हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। वाहन चालकों को और ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा। सिक्सलेन हाईवे का निर्माण आखिरी दौर में है। अप्रैल से सिक्सलेन हाईवे पर कारें 100 किलोमीटर की स्पीड से फर्राटा भरती हुई दिखाई देंगी। लेकिन उन्हें इसके बदले में जेब ढीली करनी होगी। चार वर्ष बाद चकेरी से 163 किमी की दूरी तय करने में 40 प्रतिशत तक बढ़ा टोल अधिक देना होगा। इसके बाद कार से सफर में एक तरफ के टोल में 185 रुपये चुकाने पड़ेंगे। अभी वाहन चालक 135 रुपये चुका रहे हैं।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि छह साल से निर्माणाधीन सिक्सलेन हाईवे को दिसंबर 2021 और फिर 2022 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन कोरोना काल की वजह से निर्माण पीछे हो गया।

संबंधित खबरें

मार्च तक पूरा हो जाएगा मेन कैरेज वे का निर्माण इस वजह से कई कस्बों में एलीवेटेड पुलों का निर्माण कार्य फंसा रहा, उस कार्य में देर हो गई, लेकिन इधर एक वर्ष से पीएनसी इंफ्राटेक ने निर्माण कार्य तेज किया। एनएचएआई की टीम ने भी रूटों का निरीक्षण किया। अब अगले माह 31 मार्च तक चकेरी से कोखराज के बीच मेन कैरेज वे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। सर्विस लेन पर कार्य चलता रहेगा। इसके अलावा औंग एलीवेटेड पुल बनकर तैयार है। वहीं, चकेरी से कोखराज के बीच बड़ौरी और कटोघन में टोल टैक्स पर अभी कार से 135 रुपये का टोल एक ओर का लग रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed