Kanpur: इंजीनियरिंग के साथ मेडिकल हब बनेगा कानपुर IIT, खुलेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

आईआईटी कानपुर में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ ही गंभीर बीमारियों का इलाज भी हो सकेगा। इसके लिए सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल हॉस्पिटल बनाए जाने की तैयारी है। इस सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल हॉस्पिटल में बेहतर तकनीक की मदद से इलाज भी सस्ता होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा भी मिलेगी-

iit kanpur

कानपुर आईआईटी में खुलेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

Kanpur: आईआईटी कानपुर में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ ही गंभीर बीमारियों का इलाज भी हो सकेगा। इसके लिए सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल हॉस्पिटल बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर में स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलाजी (SMRT) और 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है। इस अस्पताल को बनाने में 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जहां लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही मेडिकल के क्षेत्र को बढ़ावा भी मिलेगा। यहां मौजूद तकनीक के बेहतर प्रयोग से बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज आसानी से हो सकेगा। यहां से मेडिकल की अलग-अलग फील्ड में विशेषज्ञ डॉक्टर भी तैयार किए जाएंगे। एसएमआरटी की मदद से मेडिकल के क्षेत्र में रिसर्च से डॉक्टर्स को उपचार करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, मरीजों का जांच कर उनके रोग से संबंधित जानकारी और बेहतर ढंग से उपलब्ध हो सकेगी।

500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

इस सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल हॉस्पिटल में बेहतर तकनीक की मदद से इलाज भी सस्ता होगा। मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इसे बनाने की लिए राज्य सरकार 50 करोड़ खर्च करेगी। जिसके लिए सरकार 10 करोड़ रुपये हर साल देगी। इसे बनाने के लिए साल 2024-25 के लिए 10 करोड़ रुपये जारी करने की भी अनुमति मिल गई है। 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एचएमआरटी के संचालन का पूरा खर्च आइआइटी कानपुर उठाएगा। इनके संचालन और उसके रख-रखाव के लिए गठित शासी निकाय में यूपी सरकार का एक सदस्य भी रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- छपरा में दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ गोलीबारी, वकील बाप-बेटे की हत्या; पूरे इलाके में तनाव

इस अस्पताल में 8.10 लाख वर्ग फुट एरिया में 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। इसमें अकादमिक ब्लाक, आवासीय परिसर और छात्रा के रहने की जगह और सर्विस ब्लाक की स्थापना की जानी है। दूसरे चरण में अस्पताल की क्षमता 1000 बेड करने, क्लीनिकल विभागों और केंद्रों की स्थापना, अनुसंधान क्षेत्रों में विस्तार, पैरामेडिकल विषय समेत बनाए जाएंगे।

गंभीर बीमारियों का होगा इलाज

गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलाजी के प्रभारी प्रोफेसर डा.संदीप वर्मा का कहना है कि 500 बेड वाले सुपर स्पेशशलियटी अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने से अब काम और तेजी से आगे बढ़ेगा। आईआईटी कानापुर में स्थापित होने वाले एचएमआरटी में आंकोलाजी, कार्डियोलाजी, काडियोवस्कुलर, थोरेसिक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी, नेफ्रोलाजी, यूरोलाजी और न्यूरोलाजी मेडिकल रिसर्च सेंटर भी खोला जाएगा, जहां गंभीर बीमारियों का इलाज होगा।

ये भी जानें-स्कूलों के बाद दहशतगर्दों के निशाने पर म्यूजियम, 15 संग्रहालयों में बम! अफवाह से मचा हड़कंप

यूपी सरकरा ने दी 10 करोड़ की मंजूरी

आईआईटी के गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइसेंस एंड टेक्नोलाजी की स्थापना के लिए यूपी सरकार ने इस साल बजट में 10 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है। संस्थान में पोस्टग्रेजुएट डिग्री और बायोमेडिकल अनुसंधान जैसे काम को पूरा किया जाएगा। फिर दूसरे चरण में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited