यूपी में 'काल' बनकर टूटा नौतपा, 51 लोगों की मौत; बच के रहें वरना...

Nautapa in UP: यूपी में प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़े लोगों की जान पर बन आए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में 51 लोगों की मौत हुई है। आइये जानते हैं किन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी कहर बनकर टूट रही है?

यूपी में नौतपा से मौतें

Nautapa Active in UP: उत्तर प्रदेश गर्मी के सितम से बेहाल है। पिछले 6 दिनों से नौतपा के एक्टिव होने से गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। यही कारण है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में सूरज की तपिश और लू की चपेट में आने से लगभग 51 लोगों की मौत की खबर है। केवल बुंदेलखंड में गर्मी और लू लगने से 31 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें महोबा में 8, हमीरपुर में 7, चित्रकूट में 6, फतेहपुर में 5 बांदा में 3 और जालौन में 2 व्यक्तियों को जान से हाथ धोना पड़ा है। जहां, बुधवार को प्रयागराज 48.8 डिग्री टेंपरेचर के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा तो कानपुर भी पीछे नहीं रहा। कानपुर में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री रहा, जो राज्य का दूसरा सबसे गर्म शहर घोषित हुआ।

यहां हुई इतने लोगों की मौत

हमीरपुर जिले में गर्मी कहर बरपा रही है। यहां नौतपा के पांचवे दिन अलग-अलग स्थानों पर लू और बुखार से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें से राठ क्षेत्र में 4, सुमेरपुर में दो और गहरौली क्षेत्र में एक की मौत हुई। बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 47.6 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

उधर, हमीरपुर के पड़ोसी जिले महोबा में आठ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। राठ के जरिया थाना क्षेत्र की पवई गांव निवासी सियारानी ने बताया कि उनके पिता रामदास (78) उनके घर में रहते थे। मंगलवार को पिता को लू लग गई। शाम चार बजे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, कोतवाली क्षेत्र स्थित पहाड़ी गांव निवासी रामस्वरूप की 7 माह की बेटी अमृता को लू लगने से बुखार आ गया। उसे भी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेज दिया। लेकिन, शाम को तेज बुखार के कारण उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार के लक्षण सभी मरीजों में पाए गए थे। किसी को उल्टी, दस्त की समस्या को कोई उल्टी दस्त और बुझार से जूझ रहा था।

End Of Feed