Kanpur: सीधे दिल पर चोट कर रही है 'ठंड'! कानपुर में एक हफ्ते में हार्ट अटैक से गई 98 लोगों की जान

Kanpur News: पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले पांच दिनों में कानपुर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 98 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़े काफी डरावने है।

ठंड से लगातार हो रही हैं मौतें

Kanpur News: आंकड़े काफी डरावने हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांच दिनों में हार्ट (Heart Attack) और ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। 98 में से 44 की मौत अस्पताल में हुई, जबकि 54 मरीजों की इलाज से पहले मौत हो गई। ये आंकड़े एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ने दिए हैं।

शनिवार को ही 14 मरीजों की मौत

लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी, कानपुर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में अस्पताल के आपातकालीन और बाह्य रोगी विभाग में 723 हृदय रोगी आए हैं। भीषण ठंड से पीड़ित 14 मरीजों की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि छह लोगों की हृदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान मौत हो गई। संस्थान में आठ लोगों को मृत लाया गया।

End Of Feed