Kanpur: पत्रकार से रौब गांठ रहा था दारोगा, अपने ही जाल में उलझा ; ACP ने निकाल दी हेकड़ी

कानपुर में पत्रकार से अभद्रता करने वाले दारोगा की बिना नंबर और हूटर लगी गाड़ी को एसीपी ने सीज कर दिया।

कानपुर में पत्रकार-दारोगा विवाद

कानपुर: खुद नियम-कानून को ताक पर रखने वाले दारोगा ने एक पत्रकार की गाड़ी का चालान कर दिया। फिर क्या था पत्रकार ने भी दारोगा को आइना दिखा दिया। बात इतनी बढ़ी कि अधिकारियों तक पहुंच गई। उधर, बवाल बढ़ता देख एसीपी पनकी ने मामले में हस्ताक्षेप करते हुए दारोगा की ही कार सीज को कर दिया। आइये जानते हैं पूरा माजरा क्या है और क्यों दारोगा को अपने ही विभाग से किरकिरी झेलनी पड़ी।

दारोगा ने नियमों की उड़ाई धज्जियां

दरअसल, कानपुर में पुलिस अपने ही भौकाल में नजर आती है। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के पनकी क्षेत्र में देखने को मिला। जी, हां दारोगा अपने ही पुलिस चौकी क्षेत्र में अधिकारियों के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था। लेकिन, दारोगा यह भूल गया कि वो खुद नियमों को ताक पर रखकर वहां पहुंचा है। दारोगा जिस निजी गाड़ी से चेकिंग स्थल पर मौजूद था, उस गाड़ी बिना नंबर प्लेट के थी। इतना ही नहीं उस पर हूटर के साथ शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी।

लोगों से अभद्रता करता है दारोगा

मामला पनकी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पत्रकार की शिकायत पर एसीपी ने दारोगा की गाड़ी का हूटर और काली फिल्म हटवाकर गाड़ी को सीज कर दिया। पता चला कि दारोगा कार सवारों से रौब दिखाकर अभद्रता भी करता था, जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने अधिकारियों से की। अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई की बात कही है।

End Of Feed