बॉयफ्रेंड संग रहने का था प्लान, संपत्ति के लिए पति की 15वें दिन करा दी हत्या; औरेया हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे
Auraiya Murder Case: औरेया में शादी के 15वें दिन पति की हत्या कराने वाले मामले में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी प्रगति ने अपने पति दिलीप सिंह की संपत्ति की लालच में उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी की। वह दिलीप की संपत्ति पर कब्जा कर अपने प्रेमी अनुराग के साथ रहना चाहती थी। जिस कारण उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी देकर उसका कत्ल करा दिया।

फाइल फोटो
Auraiya Murder Case: औरेया हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। शादी के 15वें दिन पति दिलीप की हत्या कराने वाली प्रगति ने संपत्ति की लालच में इस घटना को अंजाम दिया। दिलीप से प्रगति ने अपनी मर्जी से लव मैरिज की थी। प्रगति और दिलीप तीन साल से एक-दूसरे के साथ थे। वह दिलीप की संपत्ति पर कब्जा कर अपने प्रेमी अनुराग के साथ रहना चाहती थी। इस कारण उसने शादी से पहले ही हत्या की तैयारी कर ली थी। शादी के बाद प्रगति ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया और कांट्रेक्ट किलर से पति की हत्या करा दी।
प्रगति की बहन का देवर था दिलीप
मैनपुरी जिले के भोगांव का निवासी दिलीप सिंह हाइड्रा चालक कारोबारी था। वह प्रगति की बड़ी बहन पारुल का देवर था। दिलीप का एक घर औरेया के दिबियापुर में भी है। जहां पर वह अपने भाई अक्षय और संदीप के साथ रहा करता था। दिलीप के बड़े भाई अक्षय ने बताया कि परिवार के लोग भाई और प्रगति के रिश्ते से सहमत नहीं थे। लेकिन दोनों की जिद के कारण उनकी शादी करा दी गई। 5 मार्च को प्रगति और दिलीप की शादी हुई। जिसके बाद वह चौथी पर 10 मार्च को मायके आई और प्रेमी अनुराग से होटल में मिली।
चौथी पर अनुराग से मिलकर बनाई हत्या की योजना
जानकारी के अनुसार प्रगति का प्रेमी अनुराग उसके पड़ोस में रहता था, जिसके साथ वह चार साल से रिलेशनशिप में थी। चौथी पर जब वह अनुराग से मिली तो, उसने मुंह दिखाई और अन्य रस्मों में मिले एक लाख रुपये अनुराग को दे दिए। प्रगति ने अनुराग के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। इन पैसों से दिलीप की हत्या की सुपारी दी गई। 19 मार्च को बाइक सवार तीन लोगों ने दिलीप पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उसके सिर में गोली मार दी।
शादी के विरोध में था परिवार
दिलीप के भाई अक्षय ने बताया कि प्रगति की बड़ी बहन अपने ससुराल मैनपुरी में रहती है। जहां प्रगति अपनी बहन से मिलने आया करती थी। इसी दौरान प्रगति और दिलीप की नजदीकियां बढ़ी। एक साल पहले दिलीप की कहीं और शादी तय हो गई थी, लेकिन प्रगति ने इसका विरोध किया। वहीं दिलीप ने भी आत्महत्या की धमकी दी। लेकिन परिवारजन प्रगति और दिलीप की शादी के विरोध में थे। बताया जा रहा है कि प्रगित की बड़ी बहन पारुल और जीजा संदीप भी इस शादी के खिलाफ थे। लेकिन दोनों की जिद के कारण उनकी शादी करा दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 30 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; यहां देखें वेदर अपडेट्स

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टायर फटने से बेकाबू हुई बस खाई में गिरी, 55 लोग घायल

Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान

...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited