Kanpur News: 22 जनवरी के दिन डिलीवरी की डिमांड, अयोध्‍या उत्‍सव के दिन बच्‍चे को जन्‍म देना चाहती हैं प्रेग्‍नेंट महिलाएं

Kanpur News: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जच्चा बच्चा अस्पताल में कई गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंच रही हैं और डॉक्टर से अपील कर रही हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए।

​ayodhya ram mandir, pregnant women request, pregnant women demand for delivery, ram mandir pran pratishtha news, ram mandir news, ayodhya news, ayodhya latest news, kanpur news, kanpur news today

प्रेग्‍नेंट महिलाओं की अपील। (सांकेतिक फोटो)

Kanpur News: 22 जनवरी में अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों सोरों से चल रही हैं। देश भर से लोग इस कार्यक्रम में किसी न किसी तरह से अपनी सहभागिता कर रहे हैं। हर जगह खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कानपुर से भी एक अनोखी खबर सामने आई है। यहां गर्भवती महिलाएं जिनकी डिलीवरी जनवरी महीने में होनी है वह डॉक्टर के पास पहुंच रही हैं और उनका कहना है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को हो ताकि यह पल उनके और उनके संतानों के लिए जीवन भर यादगार बना रहे। दरअसल, वे चाहती हैं कि, जिस दिन भगवान राम मंदिर विराजमान हों उसी दिन वे अपने बच्‍चे को जन्‍म दें।

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जच्चा बच्चा अस्पताल में कई गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंच रही हैं और डॉक्टर से अपील कर रही हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए। मेडिकल कॉलेज की आचार्य डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया जिन गर्भवती महिलाओं की डेट जनवरी महीने में है आसपास की डेट है ऐसी कई महिलाएं अब तक विभाग पहुंची हैं। उनका कहना है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए अब तक लगभग 15 महिलाएं उन तक पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भी इस तरीके की बातें सामने आई हैं। लोग चाहते हैं कि उनकी संताने भी इसी दिन जन्म ले क्योंकि इससे अच्छा मुहूर्त नहीं हो सकता है कि जिस दिन भगवान राम लाल के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उसी दिन उनके बच्चों का जन्म हो।

डॉ. सीमा द्विवेदी ने बताया कि बच्चों के जन्म में समय और मुहूर्त भी बेहद खास होते हैं क्योंकि बच्चे के जन्म के समय से ही उसके जीवन की दशा और दिशा तय हो जाती है। ऐसे में शुभ मुहूर्त हमेशा बच्चों और संतानों के कल्याण के लिए अच्छे होते हैं और 22 जनवरी को भगवान रामलाल की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा है। इससे अच्छा मुहूर्त और क्या ही हो सकता है। इसी वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं विभाग आ रही हैं और 22 जनवरी को डिलीवरी करने के लिए कह रही हैं। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है जिन महिलाओं की डेट आसपास की है और वह चाह रही है तो उसी दिन उनकी डिलीवरी कराई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited