Banda Accident: अज्ञात वाहन और ऑटो की जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत

बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र में खुरहंड-विलगांव लिंक रोड पर मंगलवार को एक अज्ञात वाहन और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पाल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Accident

बांदा में भीषण हादसा

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश में हादसे थम नहीं रहे हैं। बांदा जिले में एक अज्ञात वाह और सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने ऑटो सवार तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। मृतक पेस्टा बिलगांव के रहने वाले थे।

हादसे में मृतकों की पहचान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा बांदा जिले में गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुरहंड-बिलगांव लिंक रोड पर हुआ। बांदा के एएसपी ने बताया कि खुरहंड-विलगांव लिंक रोड पर तीन दिसंबर की देर शाम एक सीएनजी ऑटो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और चालक प्रदीप कुमार, अमित कुमार (12), सिद्धू और राम सिन्हा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार, अमित कुमार और सिद्धू मृत घोषित कर दिया। जबकि राम सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों की सूचना दे दी गई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें - Bihar Memu: बिहार में सफर को मिल रही धार, इतनी मेमू ट्रेनें भर रहीं रफ्तार; सस्ते किराये में करें दिनभर सैर

हमीरपुर में ट्रोला और टैंकर की टक्कर

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ट्रोला और टैंकर के भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हमीरपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया था। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की थी। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited