Thaggu ke Laddu हों या Cheese Corn Samosa...चख लेंगे इन ठीयों पर स्वाद तो Kanpur से हो जाएगा प्यार!

Best and Famous Food Places in Kanpur: गंगा किनारे बसा यूपी का कानपुर औद्योगिक नगर है। यह अपने चमड़े के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है। साथ ही वहां के लोग गुटखा खाने और अपने मौजियल स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं। गंगा बैराज पर आपको एक बड़े हिस्से में मैगी के ढेर सारे स्टॉल्स मिल जाएंगे और यही हिस्सा वहां के मैगी प्वॉइंट के नाम से मशहूर है।

चख लेंगे इन ठीयों पर स्वाद तो Kanpur से हो जाएगा प्यार!

Best and Famous Food Places in Kanpur: कानपुर यूं तो अपने चमड़े के लिए सबसे अधिक मशहूर है, पर शहर के कुछ पुराने खाने-पीने के अलहदा ठीये हैं, जो समूचे शहर का देश भर में नाम कर देते हैं। इस बात की सबसे बड़ी नजीर वो गोंद के लड्डू हैं, जिन्हें खाने के लिए लोग खुद जाते हैं और ठग कर आते हैं। लड्डू और ठग से आप इशारा समझ ही गए होंगे कि हम ठग्गू के लड्डू की बात कर रहे हैं। बड़ा चौराहे पर यह सालों पुरानी दुकान मीठे गोंद के मेवायुक्त लड्डू खिलाकर लोगों को अपना दीवाना भी बनाती है और "ठगती भी है।" रोचक बात है कि गर्मियों में आपको इसी दुकान पर बदनाम कुल्फी भी मिल जाएगी।

संबंधित खबरें

शहर में सुबह के नाश्ते के लिए आपको ब्रेड और मट्ठा का विकल्प मिलेगा। यह आइटम आपको मोतीझील, फूलबाग, बिहराना रोड और स्वरूप नगर इलाकों में खाने को मिल जाएगा। हालांकि, गर्मी में लोग इसके बजाय नाश्ते में पूड़ी/कचौड़ी/खस्ता को सब्जी के साथ खाना पसंद करते हैं। गर्मा-गर्म पूड़ी सब्जी का आनंद अलग ही आता है। आर्य नगर में मधुराज नर्सिंग होम के पास बचऊ लाल की दुकान पर आपको गर्मा-गर्मा तलती पूड़ियां और कचौड़ियां मिल जाएंगी। पकौड़े, गुझिया और रसगुल्ले भी ऐड ऑन में आप ले सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed