Places to Visit Near Kanpur: कानपुर के आसपास हैं ये शानदार हिल स्टेशन, ऐसी गजब पहाड़ी जगह देखने के लिए नए साल पर बनाएं प्लान

Best Places to Visit Near Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में घूमने के लिए तो बहुत कुछ है यहां सबसे खास पर्यटन स्थल बिठूर है। लेकिन अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कानपुर के आसपास बहुत सी ऐसे शानदार और खूबसूरत जगहें जो आपने नहीं देखी होंगी। एक बार कानपुर के इन खूबसूरत हिल स्टेशनों की सैर जरूर करें।

कानपुर के पास हैं बेहद शानदार हिल स्टेशन

मुख्य बातें
  • नए साल पर पार्टी करने के लिए कानपुर के पास हैं शानदार हिल स्टेशन
  • संत तुलसीदास की तपोभूमि में घूमने के लिए हैं बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थल
  • अल्मोड़ा जिला में है एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन

Best Places to Visit Near Kanpur: क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां बिताने के लिए कानपुर के पास शानदार हिल स्टेशन हैं। यहां आपको घूमने और देखने के लिए बहुत शानदार पर्यटन स्थल हैं। यह खूबसूरत और प्राचीन धरोहरों हैं। कानपुर से कुछ ही दूरी पर ऐसी गजब पहाड़ी जगहें हैं, जो आपने पहले नहीं देखी होंगी। इसके साथ ही आप ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का भी आनंद ले सकते हैं। चलिए आज हम कानपुर के आसपास के कुछ हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं।

संबंधित खबरें

चित्रकूट धाम सुंदर प्राकृतिक और आध्यात्मिक स्थल

संबंधित खबरें

सबसे पहले बात करते हैं यूपी के चित्रकूट की। आप चित्रकूट घूमने के दौरान प्रसिद्ध दार्शनिक और पर्यटक स्थलों पर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। पयस्वनी नदी के तट पर बसा चित्रकूट धाम सुंदर प्राकृतिक और आध्यात्मिक स्थल है। यहां भगवान रामचंद्र ने अपने वनवास के दौरान 11 वर्ष बिताए थे। संत तुलसीदास की तपोभूमि में घूमने को बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थल मौजूद हैं। मंदाकिनी नदी के तट पर राम घाट स्थित है, रामघाट को एक पवित्र स्थल माना जाता है। चित्रकूट में घूमने के लिए सभी अद्भुत स्थानों में से एक गुप्त गोदावरी हैं। इसके अलावा चित्रकूट में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक सती अनुसुइया मंदिर और आश्रम है। लक्ष्मण पहाड़ी, हनुमान धरा, कामदगिरि मंदिर, आरोग्यधाम , भारत मिलाप मंदिर, जानकी कुंड, स्फटिक शिला, राम दर्शन समेत कई स्थल हैं। कानपुर से चित्रकूट की दूरी 187 किलोमीटर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed