बाप रे! बूढों को इजराइली मशीन बना देगी यंग और हैंडसम, उम्रदराज लोगों ने लुटा दिए 35 करोड़; बंटी-बबली ने यूं लगाया चूना

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित स्वरूपनगर निवासी रेनू चंदेल समेत शहर के अन्य लोगों से 35 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामना आया है। ठगों ने एक ही दंपत्ति को 25 करोड़ रुपये की एक इजराइली मशीन बेचकर उन्हें बेवकूफ बना दिया। दावा किया गया कि उस मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर किसी भी 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का युवा बनाया जा सकता है।

कानपुर: शहर में इजराइली मशीन के जरिए थेरेपी देकर बुजुर्गों को जवान बनाने वाली खबर ने तहलका मचा दिया। लोग इस नायाब मशीन के इजाद होने की सूचना पाते ही हैरत में पड़ गए। फिर क्या था, हर किसी के दिल में जवान होने की ललक जाग उठी। और फिर यहीं से शुरू हुआ जालसाजी, ठगी का काला धंधा। जी, हां ठगों के झांसे में आए लोगों ने मशीन लेने के चक्कर में करोड़ों रुपये गवां दिए। शातिरों ने यह दावा कर इजराइली मशीन बेचनी शुरू किया कि उस मशीन में उनके ऑर्गन सही हो जाएंगे, जिससे उनकी त्वजा भी जवान नजर आने लगेगी। कोई भी 60 साल का बुजुर्ग 24 से 25 साल का युवा नजर आने लगेगा। लोगों को इस बात का तनिक भी एहसास नहीं था कि उनके साथ बड़ा खेला होने जा रहा है, उन्हें फंसाया जा रहा है। इससे पहले कुछ समझ पाते तब तक 35 करोड़ रुपये लेकर शातिर रफूचक्कर हो चुके थे। इस काले कारनामे में सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई लोग लूट गए। आइये जानते हैं पूरा माजरा क्या है?

साइबर सेल की मदद ले रही पुलिस

पुलिस ने सीएमओ कानपुर को पत्र भेजकर इस मामले की संपूर्ण जानकारी मांगी है। कहा जा रहा है कि जिस मशीन के जरिए जवान दिखने की थेरेपी का झांसा दिया गया, उस तरह की की कोई थेरेपी है या नहीं। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर चार्जशीट तैयार कर रही है। पुलिस धोखाधड़ी करने वाले शातिर दंपति को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि स्वरूपनगर के प्रभु अपार्टमेंट निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने दो साल पहले साकेतनगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था खोली थी।

End Of Feed