Kanpur Ring Road: कानपुर रिंग रोड का इंतजार खत्म, 15 फरवरी को नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

Kanpur Ring Road: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 93.2 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे।

Kanpur Ring Road

कानपुर रिंग रोड

कानपुर: शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए मेट्रो के साथ ओवर ब्रिज बनाकर लोगों को सहूलियत देने की पहल जारी है। अब शहर के अंदर भारी वाहन प्रवेश न कर सकें, इसके लिए रिंग रोड प्रस्तावित है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHIA) अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से कानपुर रिंग रोड 93.2 किलोमीटर लंबा बन रहा है, जिसका शिलान्यास खुद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को करेंगे। मंत्रालय ने उनके रायबरेली, कानपुर और उन्नाव जिले में आयोजित कार्यक्रम में आने की सूचना ई-मेल के जरिये एनएचएआइ के परियोजना निदेशकों को दी है। यह रिंग रोड तीन जिलों से होकर गुजरेगा। रिंग रोड में गंगा पुल,पांडु नदी पुल, नहर पुल, रेलवे उपरगामी पुल और हाईवे से ऊपर से गुजरने वाला सड़क का हिस्सा एलीवेटेड होगा।

उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकार्पण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के वैयक्तिक सहायक पीए दीपक शिंदे ने ई-मेल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 15 फरवरी को रायबरेली, उसके बाद कानपुर, फिर उन्नाव में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होने की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री सबसे पहले रायबरेली में लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे। वहां से केंद्रीय मंत्री सीधे कानपुर आएंगे, जहां वह एनएचएआइ के महत्वाकांक्षी रिंग रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

इतने हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

शहर के बाहर से निकलने वाले इस रिंग रोड का 11 किमी का हिस्सा आठ लेन का बनाया जाएगा। वहीं, 82.2 किमी का हिस्सा छह लेन का होगा, जिसे भविष्य में आठ लेन तक करने का विकल्प भी शेष रखा जाएगा। एनएचएआइ इस 93.2 किमी लंबे रिंग रोड के निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा। निर्माण बेहतर ढंग कराया जाए इसके लिए इसको चार चरणों में बांटा गया है, जिसमें मंधना से सचेंडी चौथे चरण और सचेंडी से रमईपुर पहले चरण का ठेकेदार तय हो गया है। राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

19.25 किमी हिस्से के निर्माण कार्य जारी

बहरहाल, निर्माण कंपनी ने भूमि समतलीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया है। दूसरे चरण में रमईपुर से उन्नाव के आटा तक 19.25 किमी हिस्से के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उत्तराखंड के हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को दी गई है।

एयरपोर्ट पहुंचना होगा

वहीं, चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 1.40 किमी लंबी एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी, ताकि शहर और आसपास के जिलों के लोग बिना रुकावट सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकें। वहीं, मंधना से उन्नाव के आटा तक 65.075 किमी सड़क का टेंडर पूरा हो चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited