कानपुर हवाई अड्डे को मिली बम की धमकी, दहशतगर्दों ने ईमेल पर लिखी ये बात

कानपुर हवाई अड्डे को दो धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए थे। एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

कानपुर हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को दो धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। चकेरी हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट केएस राठौड़ ने बताया कि सीआईएसएफ के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर चार अक्टूबर और छह अक्टूबर को दो धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्रवण कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीआईएसएफ की शिकायत के आधार पर चकेरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने ईमेल की विषय-वस्तु के बारे में विस्तार से नहीं बताया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ईमेल भेजने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed