कानपुर में फिर ट्रैक पर मिला सिलेंडर, पुष्पक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टाला हादसा
कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के पास होल्डिंग लाइन पर एक सेफ्टी सिलेंडर ट्रैक पर मिला है। जिसे देखकर पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे कोई दुर्घटना होने से बच गई। जांच में यह सिलेंडर रेलवे का ही निकला है। इसको लेकर जांच की जा रही है।
रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर
Cylinder Found on Railway Track: कानपुर में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर बरामद हुआ है। मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट को गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रैक पर सिलेंडर पड़ा हुआ दिखा। जिसके बाद उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी अफसर मौके पर पहुंचे। इस बार ट्रैक पर रेलवे का ही फायर सेफ्टी सिलेंडर पड़ा मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है और इस फायर सेफ्टी सिलेंडर के बारे में पता लगाया जा रहा है।
होल्डिंग लाइन पर मिला सिलेंडर
ट्रेन नंबर 12534 पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई से लखनऊ जा रही थी। जब सुबह करीब 4 बजे ट्रेन कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के करीब होल्डिंग लाइन के पास पहुंची। तभी ड्राइवर ने ट्रैक पर सिलेंडर पड़ा देखा। लोको पायलट ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेन की स्पीड धीमी थी। ट्रेन रोकने के बाद ड्राइवर ने उतरकर देखा तो यह सिलेंडर रेलवे का ही फायर सेफ्टी सिलेंडर निकला। जिसके बाद उसने कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी और सिलेंडर को लेकर सीधे कानपुर सेंट्रल पहुंचा। सिलेंडर को रेलवे अधिकारियों को सौंपने के बाद ट्रेन 4:19 बजे आगे रवाना हुई।
ट्रैक पर सिलेंडर होना साजिश या हादसा?
जांच करने पर पता चला कि यह सिलेंडर सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा इशू किया गया रेलवे का ही सिलेंडर है। इसे लेकर संभावना जताई जा रही है कि ये सिलेंडर किसी ट्रेन से गिर गया है या इसे किसी ने जानबूझकर ट्रैक पर फेंक दिया होगा। यह सिलेंडर होल्डिंग लाइन पर पड़ा मिला है। लेकिन उस समय कोई ट्रेन इस लाइन पर नहीं आने की बात सामने आई है क्योंकि वो होल्डिंग लाइन है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 22 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Bihar Weather Today: बिहार में तापमान में उतार-चढ़ाव, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
दिल्ली में बढ़ गई ठंड.. 10 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Today: यूपी में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड, 21 जिलों में कोहरे का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited